कंपनियां

Brightcom Group को बड़ा झटका, NSE-BSE ने सस्पेंड की ट्रेडिंग

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग अगले 15 दिनों के लिए सस्पेंड रहेगी। इसके बाद, व्यापार फिर से शुरू होगा लेकिन केवल Z केटेगरी में ट्रेड-फॉर-ट्रेड आधार पर।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 14, 2024 | 12:53 PM IST

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों की ट्रेडिंग को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सस्पेंड कर दिया गया है। यह निलंबन तब तक रहेगा जब तक कंपनी NSE द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करती।

निलंबन की घोषणा

ट्रेडिंग सस्पेंशन की घोषणा 15 मई को की गई थी। हालांकि, इसके अगले दिन, ब्राइटकॉम ग्रुप ने एक्सचेंजों को बताया था कि उन्हें विश्वास है कि वे ट्रेडिंग सस्पेंशन से बचेंगे और 2024 वित्तीय वर्ष की सितंबर और दिसंबर तिमाही के परिणाम 11 जून तक घोषित कर देंगे।

परिणामों की घोषणा

कंपनी ने 11 जून को परिणाम घोषित किए, लेकिन केवल सितंबर तिमाही और 2024 वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए। दिसंबर तिमाही के परिणाम कब घोषित होंगे, इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: निवेशक परिपक्व हो चुके हैं, फंडों को मंदी के बाजार से चिंता नहीं: SBI MF के डीपी सिंह

कब तक बंद रहेगी ट्रेडिंग?

मार्च तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, ब्राइटकॉम ग्रुप के पास 6.56 लाख शेयरधारक थे, जिनके पास ₹2 लाख से कम की अधिकृत शेयर पूंजी थी।

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग अगले 15 दिनों के लिए सस्पेंड रहेगी। इसके बाद, व्यापार फिर से शुरू होगा लेकिन केवल Z केटेगरी में ट्रेड-फॉर-ट्रेड आधार पर। अगले छह महीनों के लिए हर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही यह व्यापार होगा।

जानें Z स्टॉक के बारे में

Z केटेगरी में वह स्टॉक होते हैं जो एक्सचेंजों की सूचीबद्धता आवश्यकताओं का पालन करने में असफल रहते हैं और निवेशकों की शिकायतों का समाधान नहीं कर पाए हों। इस केटेगरी में केवल डिलीवरी ट्रेड्स की अनुमति है और कोई इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं की जा सकती। ऐसे स्टॉक को खरीदने के लिए 100% डिलीवरी लेने के लिए धन की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: अधिग्रहण की खबर आते ही रॉकेट बन गया सुस्त पड़ा शेयर, दिनभर में आया 12 फीसदी का उछाल

शेयर का हाल

बुधवार और गुरुवार को ट्रेडिंद सस्पेंड होने से पहले, ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर लगातार दो सेशन के लिए 5% निचले सर्किट में बंद थे।

बता दें कि शेयरधारकों को इन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना चाहिए और कंपनी के अगले कदमों और घोषणाओं पर ध्यान देना चाहिए। वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना भी सहायक हो सकता है।

 

First Published : June 14, 2024 | 12:53 PM IST