साइकिल से ई-बाइक की सवारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:04 AM IST

साइकिल निर्माता कंपनी टयूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया (टीआईआई) ने तीन मॉडलों बीएसए 250, बीएसए 500 और बीएसए 800 को लांच कर ईबाइक्स सेगमेंट में प्रवेश किया है। ये बाइक बैटरी से चलेंगी।


23,000 से 36,000 रुपये की रेंज वाली ये ईबाइक बीएसए ब्रांड के तहत बेची जाएंगी। कम गति की ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा और उच्च गति वाले मॉडलों की स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

ये नई बाइकें चेन्नई में टीआईआई के अम्बातुर संयंत्र में तैयार की जाएंगी। कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के निवेश वाली निर्माण इकाई का उद्धाटन किया है जिसकी उत्पादन क्षमता 100 बाइक प्रति दिन की है। अम्बातुर संयंत्र में इन ईबाइक की पेंटिंग, एसेंबलिंग और टेस्टिंग की जाएगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ईबाइक बढ़ती तेल कीमतों से मुकाबला करने में सक्षम होंगी और युवाओं की पहली पसंद बनेंगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सितंबर से कंपनी प्रति महीने 4,000 से 5,000 ईबाइकें बेचने की योजना बना रही है। भारत में ईबाइक का बाजार फिलहाल तकरीबन 450 करोड़ रुपये का है और अगले एक वर्ष में इसे दोगुना हो जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोग बिना लाइसेंस और पंजीकरण के 250 वाट की ईबाइक की सवारी कर सकेंगे। इन नए मॉडलों को 60-70 किलोमीटर चलाने के लिए 6 से 8 घंटे चार्ज करने की जरूरत होगी। कंपनी दुपहिया वाहन उद्योग की तर्ज पर सर्विस स्टेशनों के साथ डीलर नेटवर्क भी स्थापित करेगी।

First Published : June 12, 2008 | 11:24 PM IST