facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

भारती एयरटेल श्रीलंका की इकाई का डायलॉग के साथ करेगी विलय

डायलॉग भारती एयरटेल को साधारण वोटिंग शेयर जारी करेगी, जो शेयर अदला-बदली के जरिये डायलॉग के कुल जारी किए गए शेयरों का 10.35 प्रतिशत होंगे।

Last Updated- April 18, 2024 | 10:59 PM IST
Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने श्रीलंका की अपनी इकाई का डायलॉग के साथ विलय करने के लिए करार किया है। डायलॉग श्रीलंका की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता और मलेशिया के एक्सियाटा ग्रुप बरहाद की सहायक कंपनी है। डायलॉग एयरटेल लंका में जारी सभी100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी। बदले में एयरटेल लंका को डायलॉग में हिस्सेदारी दी जाएगी।

भारती एयरटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डायलॉग भारती एयरटेल को साधारण वोटिंग शेयर जारी करेगी, जो शेयर अदला-बदली के जरिये डायलॉग के कुल जारी किए गए शेयरों का 10.35 प्रतिशत होंगे।

भारत की दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भारती एयरटेल लंका ने साल 2009 में श्रीलंका में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था। भारती एयरटेल ने पिछले साल मई में विलय की शुरुआती योजना का ऐलान किया था। गुरुवार को उसने कहा कि यह लेनदेन डायलॉग के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा और शेयर बिक्री समझौते में वर्णित विशिष्ट शर्तों के पूरा होने तक लंबित रहेगा। कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) से मंजूरी और अन्य अनुपालन प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होगा।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा ‘हम अपने श्रीलंकाई परिचालन का डायलॉग के साथ विलय करके खुश हैं। उनके द्वारा पेश स्तर और अनोखे प्रस्तावों के मद्देनजर हमें यकीन है कि हमारे ग्राहक निर्बाध नेटवर्क पर अत्याधुनिक सेवाओं का आनंद लेते रहेंगे।’

एक्सियाटा ग्रुप बरहाड के समूह के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक विवेक सूद ने कहा इस विलय से एक्सियाटा की बाजार समेकन और लचीलेपन की रणनीति में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरटेल लंका और उसके कर्मचारियों का हम सम्मान करते हैं और हम दोनों कंपनियों को एकीकृत करते हुए साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 में एयरटेल श्रीलंका का कारोबार 294 करोड़ रुपये था। यह भारती एयरटेल के कुल कारोबार का 0.21 प्रतिशत था। डायलॉग की शुरुआत श्रीलंका में 17 अगस्त 1993 को की गई थी।

First Published - April 18, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट