facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

भारती एयरटेल श्रीलंका की इकाई का डायलॉग के साथ करेगी विलय

डायलॉग भारती एयरटेल को साधारण वोटिंग शेयर जारी करेगी, जो शेयर अदला-बदली के जरिये डायलॉग के कुल जारी किए गए शेयरों का 10.35 प्रतिशत होंगे।

Last Updated- April 18, 2024 | 10:59 PM IST
Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने श्रीलंका की अपनी इकाई का डायलॉग के साथ विलय करने के लिए करार किया है। डायलॉग श्रीलंका की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता और मलेशिया के एक्सियाटा ग्रुप बरहाद की सहायक कंपनी है। डायलॉग एयरटेल लंका में जारी सभी100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी। बदले में एयरटेल लंका को डायलॉग में हिस्सेदारी दी जाएगी।

भारती एयरटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डायलॉग भारती एयरटेल को साधारण वोटिंग शेयर जारी करेगी, जो शेयर अदला-बदली के जरिये डायलॉग के कुल जारी किए गए शेयरों का 10.35 प्रतिशत होंगे।

भारत की दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भारती एयरटेल लंका ने साल 2009 में श्रीलंका में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था। भारती एयरटेल ने पिछले साल मई में विलय की शुरुआती योजना का ऐलान किया था। गुरुवार को उसने कहा कि यह लेनदेन डायलॉग के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा और शेयर बिक्री समझौते में वर्णित विशिष्ट शर्तों के पूरा होने तक लंबित रहेगा। कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) से मंजूरी और अन्य अनुपालन प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होगा।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा ‘हम अपने श्रीलंकाई परिचालन का डायलॉग के साथ विलय करके खुश हैं। उनके द्वारा पेश स्तर और अनोखे प्रस्तावों के मद्देनजर हमें यकीन है कि हमारे ग्राहक निर्बाध नेटवर्क पर अत्याधुनिक सेवाओं का आनंद लेते रहेंगे।’

एक्सियाटा ग्रुप बरहाड के समूह के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक विवेक सूद ने कहा इस विलय से एक्सियाटा की बाजार समेकन और लचीलेपन की रणनीति में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरटेल लंका और उसके कर्मचारियों का हम सम्मान करते हैं और हम दोनों कंपनियों को एकीकृत करते हुए साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 में एयरटेल श्रीलंका का कारोबार 294 करोड़ रुपये था। यह भारती एयरटेल के कुल कारोबार का 0.21 प्रतिशत था। डायलॉग की शुरुआत श्रीलंका में 17 अगस्त 1993 को की गई थी।

First Published - April 18, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट