भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसे केंद्र सरकार को चुकाए जाने वाले समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) भुगतान के लिए प्रावधान करने के बाद 759 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इस दूरसंचार कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 853.6 करोड़ रुपये रहा था। इसमें इंडस टावर्स के विलय से हुए फायदे का अहम योगदान रहा था।
कंपनी के एमडी और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘हमारा दूरसंचार राजस्व सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़ा। हमारे साथ 1.37 करोड़ नए 4जी ग्राहक जुडऩे हमें काफी मदद मिली। हम अपने घरेलू कारोबार में अच्दी तेजी दर्ज कर रहे हैं। उद्यम खंड में भी वृद्धि दो अंकों में रही। हमारी डिजिटल संपत्तियां लगातार बढ़ रही हैं और हमें इन संपत्तियों को बेचकर नकदी जुटाना एक आकर्षक विकल्प नजर आ रहा है।’
कंपनी का कुल राजस्व सालाना आधार पर 17.6 फीसदी बढ़कर 25,747 करोड़ रुपये रहा। एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी ने तिमाही के दौरान लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के संबंध में अदालत के फैसले और दूरसंचार विभाग से प्राप्त दिशानिर्देशों या स्पष्टीकरणों के आधार पर एजीआर का भुगतान जारी रखा है।’ भारती एयरटेल का प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) 145 रुपये रहा। कंपनी के भारतीय कारोबार का राजस्व सालाना आधार पर 17.5 फीसदी बढ़कर 18,338 करोड़ रुपये रहा। एआरपीयू सुधरने और नए ग्राहक जुडऩे से मोबाइल कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़ा।
एयरटेल के 4जी डेटा ग्राहक सालाना आधार पर 31.5 फीसदी बढ़कर 17.93 करोड़ हो गए। कंपनी ने पिछली चार तिमाहियों के दौरान 4.3 करोड़ नए 4जी ग्राहक जोड़े हैं। प्रति डेटा ग्राहक औसत डेटा उपयोग 16.4 गीगाबाइट प्रति महीना था, जबकि प्रति ग्राहक मासिक वॉयस कॉल उपयोग 1,053 मिनट रहा।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का पूंजीगत व्यय 5,141 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में प्रति शेयर मूल आमदनी 1.39 रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 9.69 कम रही थी। एयरटेल ने इस तिमाही में 6,30,000 और पिछली चार तिमाहियों के दौरान 19 लाख पोस्ट-पेड ग्राहक जोड़े हैं। इसने तिमाही के दौरान 8,300 अतिरिक्त टावर शुरू किए ताकि नेटवर्क कवरेज बढ़ाई और मजबूत की जा सके। इससे ग्राहकों को शानदार अनुभव मुहैया कराया जा सकेगा।
कंपनी ने अपना स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो मजबूत किया है। इसने हाल में स्पेक्ट्रम नीलामी में सब-गीगाहट्र्ज, मिड बैंड और 2,300 मेगाहट्र्ज बैंड में 355.45 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम 18,699 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे एयरटेल को पूरे भारत में सब गीगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम मिल गया है, जिससे उसे प्रत्येक शहर में चहारदीवारी के अत्यधिक अंदर कवरेज सुधारने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि नेटवर्क गुणïवत्ता सुधारने के लिए बहुत से कदम उठाए गए हैं। इनमें ग्राहकों के अनुभव की निगरानी एवं सुधार के लिए डिजिटल टूल्स एवं प्रोब्स का इस्तेमाल और इमारतों के भीतर उपयोग अनुभव सुधारने के लिए वीओ-वाई-फाई का दायरा बढ़ाना शामिल हैं। कंपनी के 2.3 करोड़ ग्राहक इसकी वीओ वाईफाई सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कंपनी ने एयरटेल थैंक्स ऐप पर अपने ग्राहकों को कोविड-19 से संबंधित आपात सेवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है। इसने महामारी से प्रभावित 5.5 करोड़ कम आमदनी वाले ग्राहकों के लिए रिचार्ज एïवं टॉक टाइम पेशकश शुरू की हैं।
फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा 59 प्रतिशत बढ़ा
कोच्चि स्थित निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 21 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 59 प्रतिशत उछला है। प्रावधान के मद में कम रकम जाने और शुद्ध ब्याज मार्जिन में सतत वृद्धि से बैंक को यह आंकड़ा दर्ज करने में मदद मिली है। मार्च तिमाही में फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा 477.81 प्रतिशत करोड़ रुपये रहा, जो किसी एक तिमाही का उच्चतम आंकड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 301.23 करोड़ रुपये मुनाफा हासिल किया था।
हालांकि आलोच्य अवधि में बैंक का परिचालन मुनाफा 7.74 प्रतिशत कम होकर 885 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में यह 959.31 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,420.37 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन अन्य आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कम होकर 465 करोड़ रुपये रह गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.23 प्रतिशत रहा। इसमें क्रमागत आधार पर 1 आधार अंक और सालाना आधार पर 19 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
कोलगेट पामोलिव का लाभ 54.1 फीसदी बढ़ा
प्रमुख एफएमसीजी कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने सोमवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 54.1 प्रतिशत बढ़कर 314.6 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री में सुधार से लाभ सुधरा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी दौरान 204.15 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया था। कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी शुद्ध बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,275.01 करोड़ रुपये की हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 1,062.35 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के प्रबंध निदेशक राम राघवन ने कहा कि कंपनी ने अपने सभी खंडों में मजबूत वृद्धि की है।