कंपनियां

बालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामा

हाल ही में सरकार ने अश्लील सामग्री के कारण उसकी ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- October 08, 2025 | 10:03 PM IST

फिल्म अभिनेता जितेंद्र (कपूर) और उनके परिवार के निवेश वाली बालाजी टेलीफिल्म्स अब अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कटिंग पर माइक्रो ड्रामा और लंबे प्रारूप वाले बिंज शो के जरिये कंटेंट स्लेक का विस्तार करने पर ध्यान दे रही है। हाल ही में सरकार ने अश्लील सामग्री के कारण उसकी ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था।

बालाजी टेलीफिल्म्स के मुख्य राजस्व अधिकारी नितिन बर्मन ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2026 की पहली दो तिमाही में कंपनी का कारोबार अच्छा रहा है। अल्ट पर प्रतिबंध लग जाने के बाद हमने 60 दिनों के भीतर ही कटिंग पेश कर दिया। हमने अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर बालाजी स्टूडियो खोलने के लिए खुद को विविधतापूर्ण बनाया है, जहां अब हम हर प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बना रहे हैं।’

कटिंग को पहले मई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल ऐंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के दौरान एक माइक्रो ड्रामा प्लेटफॉर्म और अल्ट की एक इकाई के तौर पर पेश किया गया था। अब, चूंकि कटिंग पर पारिवारिक कंटेंट मौजूद हैं, इसलिए कंपनी अगले छह महीनों में 200 से अधिक माइक्रो ड्रामा शो जारी करने की योजना बना रही है। 27 अक्टूबर को यह आने वाले साल के लिए एक पूरी कंटेंट श्रृंखला जारी करेगी।

बर्मन ने कहा, ‘हमारे लिए डिजिटल और फिल्म श्रेणी वृद्धि के लिहाज से मुख्य क्षेत्र बनने जा रहे हैं। टीवी एक ऐसा क्षेत्र है जो मुख्य रहेगा और स्थिर बना रहेगा। इसके साथ ही हमारा ध्यान डिजिटल श्रेणी में खुद को विविधतापूर्ण बनाने पर होगा।’

हालांकि, बर्मन ने डिजिटल श्रेणी में कितना निवेश किया जाएगा इसका पूरी तरह से उल्लेख नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि कटिंग में कंटेंट निवेश का 20 फीसदी माइक्रो ड्रामा के लिए होगा और शेष 80 फीसदी बिंज शो के लिए रहेगा। थिएटर श्रेणी में कंपनी की एक वर्ष में पांच से छह फिल्में बनाने की योजना है। इसके अलावा, कंपनी के यूट्यूब चैनल से अर्जित आमदनी का भी कुछ हिस्सा कटिंग में निवेश के वास्ते रकम देने के लिए उपयोग किया जाता है।

हाल ही में, कंपनी ने डिजिटल दर्शकों के लिए शॉर्ट फॉर्मेट, मोबाइल-फर्स्ट माइक्रो ड्रामा बनाने के लिए एलोएलो ग्रुप की इकाई स्टोरी टीवी के साथ साझेदारी की। पैसे वाले खेलों पर पर प्रतिबंध के बाद इसने माइक्रो ड्रामा के लिए विंजो टीवी और जूपी जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ भी साझेदारी की है। इस वर्ष, बालाजी टेलीफिल्म्स ने पहले ही सामग्री प्रदान करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक दीर्घकालिक करार किया है और कंपनी की प्राइम वीडियो, एमेजॉन एमएक्स प्लेयर और जियोहॉटस्टार जैसे अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ भी इसी तरह की साझेदारियां हैं।

बर्मन ने कहा कि बालाजी स्टूडियो के जरिये कंपनी अन्य प्लेटफार्मों के लिए शो बनाने के लिए इंडिपेंडेंट क्रिएटरों के साथ भी साझेदारी करेगी। डिजिटल सेगमेंट में माइक्रो ड्रामा और स्नैकेबल व बिंज शोज के अलावा कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर ओरिजिनल शो का भी विस्तार कर रही है, जिसके सबस्क्राइबर 1 करोड़ तक पहुंच चुके हैं। यूट्यूब पर ओरिजिनल कंटेंट वाले शोज के लिए रकम आंशिक रूप से ब्रांड्स और चैनल से होने वाली कमाई से जुटाई जाती है।

बर्मन ने कहा, ‘हमारी योजना किशोरों पर केंद्रित यूट्यूब चैनल शुरू करने और चैट शो और पॉडकास्ट के लिए बहु-निर्माता सहयोग करने की है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी पहले ही यूट्यूब पर चार पॉडकास्ट शो पेश कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब पर पहले लॉन्ग-फॉर्मेट शो के 30 एपिसोड को 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। जल्द ही कंपनी अपना दूसरा ओरिजिनल शो भी पेश करने वाली है। बर्मन ने बताया कि कंपनी को दूसरे शो से विज्ञापन राजस्व में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है।

First Published : October 8, 2025 | 9:57 PM IST