कंपनियां

Bajaj Hindusthan Sugar को दिसंबर तिमाही में 58.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Published by
भाषा
Last Updated- February 13, 2023 | 6:36 PM IST

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 58.36 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा (consolidated net loss) हुआ। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 164.53 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,433.54 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,261.33 करोड़ रुपये थी।

Bajaj Hindusthan Sugar ने इस वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान 265.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 327.26 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 3,966.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,301.24 करोड़ रुपये हो गई। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, बजाज समूह (कुशाग्र) का हिस्सा है। कंपनी के 14 चीनी संयंत्र हैं। ये सभी चीनी संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।

First Published : February 13, 2023 | 6:36 PM IST