बजाज फाइनैंस बरकरार रखेगी कोविड संबंधित प्रावधान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:02 PM IST

उपभोक्ता वित्त कंपनी बजाज फाइनैंस ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में कोविड-19 के लिए अपने प्रावधान में वृद्घि बरकरार रखेगी। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ऋणदाता ने कोविड-19 के लिए 1,450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आकस्मिक प्रावधान किया था, जिससे कोविड के संबंध में आकस्मिक प्रावधान से संबंधित उसका खर्च 30 जून 3020 तक बढ़कर 2,350 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के अंत में बजाज फाइनैंस का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 26.5 प्रतिशत पर दर्ज किया गया जो वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के लगभग समान है।

First Published : October 6, 2020 | 11:09 PM IST