बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:11 PM IST

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ दिसंबर 2008 में समाप्त हुई तिमाही में 22.43 फीसदी घटकर 166 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 214 करोड़ रुपये था।
यह गिरावट बिक्री में हुई कमी की वजह से हुआ है। कंपनी ने कहा है कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार 2141 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 2544 करोड रुपये से 15.84 फीसदी कम है।
कंपनी ने तीसरी तिमाही में 493748 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 31 फीसदी कम है। कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री में भी 35 फीसदी की कमी आई है, जो इस बार 414039 इकाई रही।

First Published : January 16, 2009 | 3:56 PM IST