बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में साल 2023-24 के दौरान पिछले साल की तुलना में 24.63 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है और यह 22.5 लाख वाहन बिक्री के साथ देश के चार प्रमुख दोपहिया विनिर्माताओं में सबसे अधिक रही है। मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
एलकेपी सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि धारणा में सुधार, मूल्य वृद्धि वहन करने, नए मॉडलों की शुरुआत तथा ग्रामीण बाजार में धीमे और स्थिर सुधार के कारण दोपहिया क्षेत्र में दमदार वृद्धि हुई है। दोपहिया क्षेत्र पिछले कुछ समय से उद्योग में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
टीवीएस मोटर की घरेलू बिक्री साल 2023-24 के दौरान पिछले साल की तुलना में 21.52 प्रतिशत तक बढ़कर 31.5 लाख हो गई। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री साल 2023-24 के दौरान पिछले साल के मुकाबले 5.13 प्रतिशत तक बढ़कर 54.2 लाख हो गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज का अनुमान है कि साल 2024-25 में नई शुरुआत, विशेष रूप से प्रीमियम मोटरसाइकल श्रेणी (खास तौर पर बजाज, केटीएम और ट्रायम्फ द्वारा) से घरेलू स्तर पर बिक्री के आशाजनक आंकड़े मिलेंगे