कंपनियां

Bajaj Auto: बजाज ऑटो की नजर त्योहारों पर

कंपनी ने बनाया इस त्योहारी सीजन में स्वच्छ ऊर्जा वाले 1 लाख वाहन प्रति माह बेचने का लक्ष्य

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- August 26, 2024 | 10:21 PM IST

देश की दिग्गज वाहन कंपनी बजाज ऑटो स्वच्छ ऊर्जा वाले वाहन पेश करने की तैयारी कर रही है। इनमें अगले महीने सीएनजी से चलने वाली एक और मोटरसाइकल, एथनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहनों के प्रदर्शन के साथ-साथ अगले साल की शुरुआत में चेतक का नया प्लेटफॉर्म लाना शामिल है। कंपनी इस त्योहारी सीजन में स्वच्छ ऊर्जा वाले वाहनों की मासिक बिक्री का 1,00,000 का आंकड़ा छूने के करीब है।

सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि ये कार्यक्रम इस त्योहारी सीजन तक 1,00,000 स्वच्छ ऊर्जा वाले वाहनों की मासिक बिक्री स्तर हासिल करने के बजाज ऑटो के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा हैं। बजाज ने बातचीत में कहा ‘हम इस त्योहारी सीजन तक 1,00,000 स्वच्छ ऊर्जा वाले वाहनों की मासिक बिक्री और उत्पादन के शिखर पर हैं।’

कंपनी ने हाल ही में सीएनजी से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकल फ्रीडम 125 पेश की है। दो किलो सीएनजी और दो लीटर पेट्रोल टैंक वाली इस बाइक की लगभग 2,000 गाड़ियां डीलरों के पास भेजी जा चुकी हैं। इस बाइक की रेंज 330 किलोमीटर तक है।

बजाज ने कहा ‘हमें उम्मीद है कि अगस्त में 8,000 से 9,000 के बीच फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की डिलिवरी करेंगे और जनवरी तक हम प्रति माह 40,000 सीएनजी मोटरसाइकल के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे।’ उन्होंने इस बात भी पुष्टि की कि अगले वित्त वर्ष में एक ई-रिक्शा पेश किया जाएगा। इसके अलावा बजाज ऑटो अगले महीने एथनॉल से चलने वाली मोटरसाइकल और तिपहिया वाहनों का प्रदर्शन करने की भी योजना बना रही है।

इन्हें वित्त वर्ष 25 में पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बजाज ऑटो की योजना इस वित्त वर्ष के दौरान और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की भी है, जो किफायती और प्रीमियम दोनों श्रेणियों में होंगे। अगले साल की शुरुआत में चेतक के नए प्लेटफॉर्म की भी उम्मीद है।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकलों की शुरुआत किए जाने की उम्मीद के बारे में पूछे जाने पर बजाज ने कहा ‘तेल-गैस इंजन वाले प्रारूप में स्कूटरों के मुकाबले मोटरसाइकलों में जो फायदा था, वह अब ईवी की वजह से खत्म हो गया है। मोटरसाइकलों की तुलना में ईवी प्रारूप वाले स्कूटर कहीं ज्यादा संभावनाएं रखते हैं।’

राजीव बजाज ने कहा कि वह सीएनजी मोटरसाइकिलों पर जीएसटी में कटौती की वकालत करते हैं। उन्होंने कहा ‘अगर इलेक्ट्रिक वाहनों पर पांच प्रतिशत कर लगाया जा सकता है, तो इस बात की कोई वजह नहीं है कि सीएनजी जैसे अपेक्षाकृत स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहन पर 28 प्रतिशत कर लगाया जाए।’

सेवानिवृत्त होने की कोई योजना नहीं: राजीव बजाज

सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में राजीव बजाज ने कहा ‘मैं यह साफ कर दूं कि हाल-फिलहाल में मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। सेवानिवृत्त होने का मेरा कोई इरादा नहीं है।’ उनकी यह टिप्पणी मीडिया की उन खबरों के बाद आई है, जिनमें दावा किया गया था कि बजाज ने कंपनी की 17वीं एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में इस बात का संकेत दिया था कि कंपनी को ‘युवा प्रबंध निदेशक’ की जरूरत है।

First Published : August 26, 2024 | 10:21 PM IST