टीकेएम पर दूसरी कंपनियों का वार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:46 AM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम पिछले छह-आठ महीने से एक अजीब परेशानी से घिरी हुई है। दरअसल कंपनी के शीर्ष स्तर के अधिकारी एक के बाद एक उसका दामन छोड़कर जा रहे हैं।


उद्योग के जानकारों की मानें, तो पिछले छह महीनों के दरम्यान कंपनी के तकरीबन 6 या 7 वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकीय अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें से ज्यादातर जनरल मोटर्स, फोर्ड और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियों में शामिल हुए हैं।

प्रीमियम श्रेणी की कार बनाने वाली इस कंपनी में सबसे बड़ी हलचल तो तब मची, जब उप प्रबंध निदेशक के के स्वामी ने इस्तीफा दिया। स्वामी ने पिछले महीने कंपनी को बाय बाय कहा और फॉक्सवैगन का दामन थाम लिया, जहां वह कंपनी के पहले भारतीय प्रबंध निदेशक बनेंगे।

सूत्रों के मुताबिक वाहन उद्योग में और भी कई बड़े नाम हाल ही में टीकेएम का साथ छोड़ चुके हैं। इनमें कमलाकर टकावाले का नाम अहम है, जो कंपनी के प्रोडक्ट डिजायन एवं विकास विभाग के प्रमुख थे। उनके अलावा उत्तर भारत में सेल्स के उप महानिदेशक विकास जैन जनरल मोटर्स गए हैं, जबकि प्रोडक्शन विभाग के महानिदेशक सोहनलाल मैने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पहुंच गए हैं। सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु के पास कंपनी के निर्माणाधीन संयंत्र की कमान मैने को थमाई जानी थी।

वरिष्ठ स्तर के अन्य अधिकारियों में देवाशीष मित्रा, उप महानिदेशक (सेल्स) डेमलर इंडिया, संतोष अय्यर, उप प्रबंधक फोर्ड इंडिया चले गए। अय्यर टीकेएम के लिए विज्ञापन और प्रचार का जिम्मा संभाल रहे थे। इसी तरह कस्टमर रिलेशंस विभाग के प्रमुख नीरज महाजन खाड़ी में एक रिटेल शृंखला के साथ जुड़ गए हैं।

टीकेएम के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड की ओर से भेजे गए एक मेल के जवाब में कहा, ‘टीकेएम से कर्मचारियों के इस्तीफे देने के बारे में हम इतना ही कह सकते हैं कि किसी कर्मचारी विशेष के कंपनी छोड़ने पर टिप्पणी करना हमारी नीति नहीं है। कंपनी को छोड़ना किसी भी कर्मचारी का निजी फैसला होता है। कर्मचारियों का जाना तो तमाम उद्योगों में आम घटना है।’

लेकिन एक विशेषज्ञ का कहना है, ‘हो सकता है कि सभी कंपनियां कर्मचारियों के जाने की घटना से रूबरू होती हों, लेकिन टीकेएम का मामला कुछ अलग है। प्रतिद्वंद्वी कंपनी टीकेएम के अधिकारियों पर निशाना साधती हैं क्योंकि टोयोटा की उत्पादन प्रणाली में उनके पास जबरदस्त अनुभव और कौशल हो जाता है।’

First Published : July 8, 2008 | 4:38 AM IST