कंपनियां

वासन आई केयर का नियंत्रण लेने की दिशा में ASG हॉस्पिटल्स

Published by
भाषा
Last Updated- March 04, 2023 | 5:18 PM IST

चिकित्सा सेवा देने वाली फर्म एएसजी आई हॉस्पिटल्स ने वासन आई केयर का परिचालन नियंत्रण अपने हाथ में लेने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

एएसजी आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण सिंघवी ने एक बयान में कहा कि इस सफल अधिग्रहण के बाद कंपनी को देश के भीतर अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के बाद भी वासन आई केयर एक अलग ब्रांड बना रहेगा।

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने गत तीन फरवरी को वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए एएसजी हॉस्पिटल्स की तरफ से पेश समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी। इसके लिए एएसजी ने 526 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

वासन आई केयर ब्रांड के अधिग्रहण के बाद एएसजी आई हॉस्पिटल्स की मौजूदगी भारत के 21 राज्यों और 150 शहरों तक हो जाएगी।

First Published : March 4, 2023 | 5:18 PM IST