स्विटजरलैंड की प्रमुख औषधि कंपनी रोश फार्मा ने आज कहा कि वह भारत में कोवडि-19 के मरीजों के उपचार में अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमडेविमैब) दवा के आपात उपयोग (ईयूए) के लिए जल्द मंजूरी हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है।
कंपनी अमेरिका में ईयूए हासिल करने के लिए दायर डेटा के आधार पर भारत में भी मंजूरी हासिल करना चाहती है। इसके अलावा उसने यूरोपीय संघ में कमेटी फॉर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन यूज (सीएचएमपी) की वैज्ञानिक राय का भी हवाला दिया है। कंपनी ने कहा है कि यदि इस दवा को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी वैश्विक स्तर पर विनिर्मित दवा को भारत में जल्द से जल्द आयात कर सकती है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण टॉसिलिजुमैब (ब्रांड नाम ऐक्टेमरा) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने की भी कोशिश कर रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हमने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान भारत में कोविड मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच टॉसिलिजुमैब की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि देखी है। हम इस स्थिति से निपटने के लिए आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।’