एमऐंडएम के एमडी व सीईओ होंगे अनीश शाह

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:36 AM IST

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के निदेशक मंडल ने अनीश शाह को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है, जो 2 अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगा। वह अभी डिप्टी एमडी और ग्रुप सीएफओ हैं। पिछले साल 20 दिसंबर को समूह की तरफ से घोषित प्रबंधन के उत्तराधिकार की योजना के बाद यह हो रहा है। नवंबर में जब आनंद महिंद्रा गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे तब महिंद्रा समूह के इतिहास में शाह पहले प्रोफेशनल एमडी व सीईओ बन जाएंगे, जिनके पास महिंद्रा समूह के काराबारों का पूरा प्रबंधन व जिम्मेदारी होगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
एमऐंडएम के एमडी व सीईओ और निदेशक मंडल के सदस्य पवन गोयनका 2 अप्रैल को रिटायर होंगे। प्रबंध निदेशक व सीईओ रहते हुए गोयनका ने वाहन व फार्म इक्विपमेंट क्षेत्रों की अगुआई की। कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर इन क्षेत्रों का पूरा कार्यभार संभालेंगे और शाह को रिपोर्ट करेंगे।
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बयान में कहा, कंपनी में पवन ने 27 साल के कैरियर में जो काम किया, उसका मैं अभिनंदन करता हूं, जिसके चलते मजबूत बढ़त हासिल हुई। उत्तराधिकार की योजना को यथासंभव बिना अवरोध के आगे बढ़ाने पर मैंं उनका आभार व्यक्त करता हूं। महिंद्रा ने कहा, पिछले 75 वर्षों में हमारी कामयाबी की एक वजह यह रही कि हमने सही समय में बदलाव किया और सही कदम उठाए। शाह महिंद्रा समूह के लिए सही नेतृत्वकर्ता हैं।
महिंद्रा ने कहा, अब महिंद्रा समूह के कारोबारों (महिंद्रा ग्लोबल ऑपरेशंस समेत), कायापलट के एजेंडे और विभिन्न रणनीतिक कार्यक्रमों आदि पर शाह की पूरी निगरानी होगी।    

First Published : March 27, 2021 | 12:28 AM IST