एम्पीयर ने ई-3व्हीलर कंपनी बेस्टवे एजेंसीज का अधिग्रहण किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 5:11 AM IST

ग्रीव्स कॉटन की पूर्ण स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकाई एम्पीयर व्हीकल्स ने आज नोएडा की ई-3व्हीलर कंपनी बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) के अधिग्रहण की घोषणा की। इस अधिग्रहण के जरिये एम्पीयर ई-रिक्शा सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी। नोएडा की यह कंपनी लोकप्रिय ब्रांड ईएलई के तहत ई-रिक्शा की बिक्री करती है।
पहले चरण के अधिग्रहण के तहत 75 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 7 करोड़ रुपये की अग्रिम नकदी चुकाई जाएगी जिसमें शेयर खरीद, नॉन-कम्पीट और नॉन-सॉलिसिट फीस आदि शामिल होगी। अप्रैल 2021 में संभावित दूसरे चरण के लिए दोनों पक्षों के बीच विभिन्न शर्तों के तहत 31 मार्च 2021 तक इक्विटी शेयरों की उपयुक्त वैल्यू के आधार भुगतान किया जाएगा।
बेस्टवे एजेंसीज ने 2019-20 में 34.73 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि 2018-19 में यह 24.33 करोड़ रुपये था।
इस अधिग्रहण के जरिये एम्पीयरर ई-2डब्ल्यू और ई-3डब्ल्यू, दोनों में मजबूत उपस्थिति के साथ प्रमुख ई-मोबिलिटी कंपनी बनने के लिए ई-रिक्शा सेगमेंट में अपनी पहुंच बढ़ाएगी।

First Published : July 7, 2020 | 12:00 AM IST