Representative Image
Iran-Israel War: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुखद दुर्घटना के एक दिन बाद, शुक्रवार को एयरलाइन को एक और बड़ा झटका लगा। ईरानी हवाई क्षेत्र के अचानक बंद हो जाने के कारण एयर इंडिया को अपनी 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को या तो डायवर्ट करना पड़ा या रद्द करना पड़ा।
ईरान ने सुरक्षा कारणों से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। दरअसल, इज़राइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ‘राइजिंग लायन’ नाम से एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है। इस कार्रवाई के जवाब में ईरान ने एहतियातन अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया। साथ ही इराक और इज़राइल ने भी अपने-अपने हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं।
इस फैसले से भारत से पश्चिमी एशिया और यूरोप की ओर जाने वाली कई उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ानों का रूट बदलने या उन्हें वापस बुलाने का निर्णय लिया। एयरलाइन ने स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: Iran-Israel War: परमाणु जंग की आहट! इजरायल के हमले से हिला ईरान, IRGC प्रमुख सलामी समेत कई वैज्ञानिक मारे गए
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि प्रभावित उड़ानों को वैकल्पिक एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है या उड़ानें वापस भेज दी गई हैं। इनमें लंदन, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, टोरंटो, वैंकूवर, शिकागो, और न्यूर्क से आने-जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं।
एयर इंडिया ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि उन्हें वैकल्पिक उड़ानों के जरिए उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था:
एयर इंडिया ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
वेस्ट एशिया में तनाव से महज एक दिन पहले एयर इंडिया को हालिया समय की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक का सामना करना पड़ा।
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (पंजीकरण संख्या VT-ANB) रनवे से उठते ही हादसे का शिकार हो गया और उसमें आग लग गई।
इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य भी शामिल थे। हादसा इतना भीषण था कि विमान पूरी तरह जल गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया, बाकी सभी की मौत हो गई।
यह हादसा न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और एयर इंडिया ने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देने की बात कही है।