एमेजॉन कर्मियों को लगेंगे टीके

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:56 AM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन, अपनी अग्रिम पंक्ति की टीमों को कोविड-19 टीके लगाने के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले शुरू किए गए ऑन-साइट टीकाकरण से सबक ले रही है। आगामी हफ्तों में एमेजॉन, दिल्ली में मौजूद एमेजॉन की बिल्डिंग में लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की निगरानी में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। एमेजॉन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हर कर्मचारी हमारी प्राथमिकता है। हमने अग्रिम पंक्ति के उन लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की है जो ग्राहकों तक सामान की डिलिवरी करते हैं और जब टीके की उपलब्धता ज्यादा होगी तब हम अपना दायरे का विस्तार करना जारी रखेंगे।’
जेफ  बेजोस के नेतृत्व वाली कंपनी ने कहा कि यह न केवल एमेजॉन के कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बल्कि उन समुदायों के लिए भी एक महत्त्वपूर्ण पहल है जहां इसकी टीमें रहती और काम करती हैं। इस तरह के कदम से न केवल एमेजॉन के कर्मचारियों को सुरक्षा मिलेगी बल्कि समुदाय स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण क्लिनिकों के बोझ को भी कम करने में मदद मिलेगी। एमेजॉन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री प्रबंधक अमित अग्रवाल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘एमेजॉन इंडिया में हम अपने सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि टीकाकरण को अपने कर्मचारियों के लिए तैयार विकल्प बनाया जाए और हम कई चैनलों पर काम कर रहे हैं मसलन टीकाकरण लागत का भुगतान, अस्पतालों तक आसानी से पहुंच और ऑन-साइट टीकाकरण अभियान जैसे कुछ कदम इसमें शामिल हैं।’ एमेजॉन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कर्मचारियों, ग्राहकों और साझेदारों का स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। कंपनी ने अपनी इमारतों में सामाजिक दूरी बनाए रखने और सहयोगियों को सुरक्षित रखने के लिए जमीनी स्तर के परिचालन में करीब 100 बदलाव किए हैं। एमेजॉन ने कहा कि यह पूर्ति और छंटाई केंद्रों और वितरण स्टेशनों सहित अपने सभी संचालन केंद्रों में इसे लागू कर रही है। इसमें संवाद के नए तरीके, प्रक्रिया में परिवर्तन, नए प्रशिक्षण विधियों और कई नीतिगत बदलाव शामिल हैं। अप्रैल में एमेजॉन इंडिया ने कहा था कि यह 10 लाख से अधिक लोगों के लिए कोविड-19 टीके की लागत को कवर करेगी। इसमें भारतीय कर्मचारी, उनके सहयोगी और पिछले साल से सक्रिय सूची वाले विक्रेता भी शामिल हैं।

First Published : May 11, 2021 | 10:56 PM IST