कंपनियां

देश से निर्यात बढ़ाएगी Amazon

Amazon का 2024 के अंत तक भारत से 13 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- September 05, 2024 | 10:24 PM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने आज कहा कि वह साल 2024 के अंत तक भारत से 13 अरब डॉलर से ज्यादा का कुल निर्यात करने की दिशा में बढ़ रही है, जो पिछले साल के आठ अरब डॉलर की तुलना में 62.5 प्रतिशत ज्यादा है। इससे कंपनी साल 2025 तक भारत से शेष विश्व को 20 अरब डॉलर का निर्यात करने का अपना लक्ष्य हासिल करने के मामलें में बेहतर स्थिति में आ गई है।

एमेजॉन इंडिया के वैश्विक व्यापार निदेशक भूपेन वाकणकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘हमें विश्वास है कि हम इस साल के आखिर तक 13 अरब डॉलर का स्तर पार कर लेंगे और मुझे लगता है कि हम साल 2025 तक भारत से 20 अरब डॉलर का कुल निर्यात करने का अपना लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में ठीक प्रकार से आगे बढ़ रहे हैं।’

एमेजॉन की प्रतिस्पर्धी वॉलमार्ट ने हाल ही में साल 2027 तक भारत से 10 अरब डॉलर के महत्वाकांक्षी वार्षिक निर्यात लक्ष्य का ऐलान किया था। ए­मेजॉन ने अपनी वार्षिक ‘निर्यात डाइजेस्ट रिपोर्ट, 2024’ का अनावरण किया है, जिसके अनुसार पिछले वर्ष में इसके वैश्विक कौशल कार्यक्रम के तहत इस प्लेटफॉर्म पर कुल विक्रेता आधार लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ा है।

एमेजॉन के वैश्विक बिक्री कार्यक्रम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और पिछले नौ वर्षों के दौरान संयुक्त रूप से यह अपने वैश्विक बिक्री कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए भारत के 200 से ज्यादा शहरों से 1,50,000 निर्यातकों को शामिल कर चुकी है। एमेजॉन ने कहा कि इन विक्रेताओं ने दुनिया भर के ग्राहकों को 40 करोड़ से ज्यादा ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद बेचे हैं।

First Published : September 5, 2024 | 10:24 PM IST