मयंक जैन, डॉयरेक्टर- क्रेडिट ऐंड लेंडिंग, एमेजन पे इंडिया
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन की भुगतान और वित्तीय सेवा शाखा एमेजॉन पे वर्ष 2024 की पहली छमाही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर क्रेडिट यानी कर्ज सुविधा शुरू करने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य इस सुविधा के जरिये उपयोग और क्रेडिट के दायरे का विस्तार करना है।
एमेजॉन पे इंडिया के निदेशक (क्रेडिट और उधारी) मयंक जैन ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा ‘क्रेडिट तक पहुंच का विस्तार करने की योजना है। यह केवल क्रेडिट-सेवा प्राप्त ग्राहकों की पूर्ति के लिए नहीं है। मुझे लगता है कि यूपीआई क्रेडिट लाइन की सबसे बड़ी क्षमता क्रेडिट उपयोग के साथ-साथ क्रेडिट के दायरे का विस्तार करना है।’
इस साल सितंबर में नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में यूपीआई फीचर पर क्रेडिट पेश करने की घोषणा की थी। जैन ने कहा कि कंपनी साल 2024 की पहली छमाही में अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा पेश करने के लिए बैंकों और एनपीसीआई के साथ काम कर रही है।
एमेजॉन पे को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड और ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ सुविधा, जिसे एमेजॉन पे लेटर कहा जाता है, जैसी क्रेडिट सुविधा संचालित करती है।
कंपनी ने एमेजॉन पे लेटर पर 80 लाख से ज्यादा कस्टमर साइन-अप दर्ज किए हैं, जबकि एमेजॉन पे-आईसीआईसीआई बैंक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का ग्राहक आधार 40 लाख से ज्यादा का है।
जैन ने कहा ‘यूपीआई क्रेडिट लाइन के साथ हम अगले दो से तीन साल में काफी जल्द संख्या में इजाफा होते देख सकते हैं। जिन लाखों ग्राहकों का किसी बैंक में बचत खाता है, उन्हें पहले से मंजूर क्रेडिट लाइन मिलेगी। मेरा मानना है कि यह संख्या करोड़ों में नहीं, तो कुछ लाख ग्राहक जरूर रहेगी।’
जैन का मानना है कि आरबीआई द्वारा असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण और क्रेडिट कार्ड पर जोखिम भार को 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के मद्देनजर कंपनी के लिए यह सामान्य बात है।