एमजीएम को खरीदने की तैयारी में एमेजॉन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:26 AM IST

एमेजॉन हॉलीवुड जा रही है। ऑनलाइन खरीदारी दिग्गज एमेजॉन अब मूवी एवं टीवी स्टूडियो एमजीएम पर दांव लगा रही है। एमजीएम के लिए एमेजॉन 8.45 अरब डॉलर का भुगतान करेगी, जिसके साथ ही यह वर्ष 2017 में करीब 14 अरब डॉलर में किराना कंपनी होल फूड्स की खरीदारी के बाद उसका दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
यह सौदा मीडिया उद्योग में नया है और इसका मकसद नेटफ्लिक्स तथा डिज्नी+ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा के लिए स्ट्रीमिंग सेवाओं को मजबूती प्रदान करना है। एटीऐंडटी और डिस्कवरी ने 17 मई को घोषणा की कि वे मीडिया कंपनियों को समेकित करेंगी और एक ऐसा पावरहाउस बना रही हैं जिसमें एचजीटीवी, सीएनएन, फूड नेटवर्क और एचबीओ शामिल हैं। एमेजॉन ने यह नहीं बताया है कि कितने लोग उसकी प्राइम वीडियो सेवा देखते हैं। लेकिन 20 करोड़ से ज्यादा लोगों की इस सेवा तक पहुंच है, क्योंकि उन्होंने उसकी प्राइम सदस्यता ली है, जो उन्हें तेज डिलिवरी और अन्य सुविधाएं मुहैया कराती है। प्राइम वीडियो के अलावा, एमेजॉन की आईएमडीबी टीवी नाम से फ्री स्ट्रीमिंग सेवा भी है, जिसमें एमेजॉन फिल्मों और शो के बीच में विज्ञापन दिखाकर कमाई करती है। एमजीएम के अधिग्रहण से एमेजॉन को ज्यादा तादाद में फिल्मों, शो और प्रख्यात कैरेक्टर तक पहुंच हासिल होगी, जिनमें रॉकी, रोबोकॉप और पिंक पैंथर भी शामिल हैं।
एमेजॉन की पहुंच केबल चैनल एपिक्स तक भी होगी जिस पर एमजीएम का स्वामित्व है। अपने दहाड़ते शेर वाले लोगों के लिए चर्चित एमजीएम सबसे पुराने हॉलीवुड स्टूडियो में से एक है और इसकी स्थापना वर्ष 1924 में हुई थी, जब मूक फिल्में बनती थीं। उसकी लाइब्रेरी में प्रोडक्शन की सूची लंबी है। उसके ताजा प्रोडक्शन में रियल्टी टीवी स्टैपल्स ‘शार्क टैंक’ और ‘द रियल हाउसवाइव्स ऑफ बेवर्ली हिल्स’ के साथ साथ जेम्स बॉन्ड की आगामी मूवी ‘नो टाइम टु डाई’ भी शामिल हैं।

First Published : May 26, 2021 | 9:16 PM IST