अब एयरटेल का असीमित ब्रॉडबैंड प्लान पर जोर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:32 AM IST

रिलायंस जियो द्वारा सस्ती ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश किए जाने के बाद भारती एयरटेल ने भी आज असीमित श्रेणी में अपने ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है जिसकी शुरुआती कीमत 499 रुपये प्रति महीना है। कंपनी ने इसे रिफंडेबल जमा रकम और वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप और हाई डेफिनेशन सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) के साथ उतारा है। एयरटेल ने दावा किया है कि उसने अपने संशोधित प्लान में हाई स्पीड डेटा की उपयोगिता (उचित उपयोग नीति) को 23 गुना तक बढ़ा दिया है।
पिछले सप्ताह रिलायंस जियो ने असीमित उपयोगिता के साथ 399 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर जियोफाइबर ब्रॉडबैंड के लिए नए प्लान की घोषणा की थी। नए प्लान 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और इसके अनुसार मनोरंजन ऐप नेटफ्लिक्स को मध्यम श्रेणी के प्लान के साथ तमाम अन्य ऐप के साथ शामिल किया गया है। यह ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए अब तक की सबसे कम कीमत है।
एयरटेल के नए और संशोधित प्लान की पेशकश 7 सितंबर से देश के उन 125 शहरों में की जाएगी जहां कंपनी का कारोबार है। एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि इसके अलावा कंपनी नए शहरों में भी धीरे-धीरे इसका विस्तार करेगी।
कंपनी ने कहा है कि तमाम नए प्लान में 499 रुपये शुरुआत कीमत वाला भी एक प्लान है जिसके लिए 40 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड होगी जबकि 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के संशोधित प्लान के साथ डेटा स्पीड की सीमा 3,500 जीबी होगी।सभी नए प्लान को असीमित फोन कॉल, 1,500 रुपये की जमानती रकम पर एयरटेल एक्सट्रीम 4के टीवी बॉक्स, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के साथ बंडल किया गया है। इस पर 7 शीर्ष ओवर द टॉप मनोरंजन ऐप और 5 स्टूडियो की सामग्री होगी।

First Published : September 6, 2020 | 11:28 PM IST