भारती एयरटेल की शाखा एयरटेल अफ्रीका ने गुरुवार को कहा कि निवेश कंपनी टीपीजी का राइज फंड एयरटेल अफ्रीका के 2.65 अरब डॉलर वाले मोबाइल वित्त कारोबार में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। एयरटेल अफ्रीका ने यह भी कहा कि वह चार साल के भीतर मोबाइल वित्तीय कारोबार की सूचीबद्धता की संभावना तलाशेगी। इस सौदे से प्राप्त आय का इस्तेमाल समूह का कर्ज कम करने और परिचालन वाले संबंधित देशों में नेटवर्क और बिक्री के बुनियादी ढांचे में निवेश करने के लिए किया जाएगा।
एयरटेल मोबाइल कॉमर्स बीवी (एमसी बीवी) फिलहाल एयरटेल अफ्रीका के कई मोबाइल वित्तीय क्रिया-कलापों की नियंत्रक कंपनी है और अब एयरटेल अफ्रीका के परिचालन वाले 14 देशों में मोबाइल धन कारोबारों का स्वामित्व और संचालन करने की मंशा रखती है। यह सौदा पूरा होने के बाद एएमसी बीवी में राइज फंड की अल्पमत हिस्सेदारी होगी और शेष बहुमत हिस्सेदारी एयरटेल अफ्रीका के पास ही रहेगी। एयरटेल ने कहा कि यह सौदा समूह की परिसंपत्ति के मुद्रीकरण और निवेश के अवसरों के रणनीतिक प्रयास में नवीनतम कदम है तथा एयरटेल अफ्रीका का लक्ष्य चार साल के भीतर मोबाइल वित्तीय कारोबार की संभावित सूचीबद्धता की तलाश करना है।
एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्याधिकारी रघुनाथ मांडव ने कहा कि हमारे बाजारों में अफ्रीका के उन लाखों-करोड़ों ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल धन सेवाओं के वास्ते काफी पैसा है, जिनके पास बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं तक बहुत कम या कोई पहुंच नहीं है तथा यह मांग बढ़ रही है।
एयरटेल अफ्रीका समूह एयरटेल मनी में और अल्पमत निवेश के लिए अन्य संभावित निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है, जो एएमसी बीवी की जारी शेयर पूंजी का कुल 25 प्रतिशत तक होगा।