कंपनियां

Airbus को 50 प्रतिशत रोजगार वृद्धि की उम्मीद

Airbus ने वाणिज्यिक विमानों के लिए कलपुर्जा निर्माण के लिए एकस, डायनेमैटिक, गार्डनर और महिंद्रा एयरोस्पेस जैसी कंपनियों के साथ नए अनुबंध किए हैं।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- November 06, 2023 | 9:55 PM IST

यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस और उसके आपूर्तिकर्ताओं ने अगले दो साल में उनसे जुड़ी नौकरियों की संख्या में 50 प्रतिशत इजाफा होने का अनुमान जताया है।

एयरबस के बयान में कहा गया है, ‘अपनी आपूर्ति श्रृंखला के साथ एयरबस भारत में करीब 10,000 रोजगारों में सहायक है। वर्ष 2025 तक यह संख्या बढ़कर करीब 15,000 पर पहुंच सकती है।’

इस बीच, विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने वाणिज्यिक विमानों के लिए कलपुर्जा निर्माण के लिए एकस, डायनेमैटिक, गार्डनर और महिंद्रा एयरोस्पेस जैसी कंपनियों के साथ नए अनुबंध किए हैं।

Also read: Adani-Hindenburg Case: जनहित याचिकाओं की लिस्टिंग पर गौर करेगा सुप्रीम कोर्ट

ये कंपनियां एयरबस के ए320नियो, ए330नियो और ए350 जेट के लिए एयरफ्रेम, विंग पार्ट्स का निर्माण एवं आपूर्ति करेंगी।

भारत और दक्षिण एशिया में एयरबस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेमी मिलार्ड ने कहा, कि एयरबस के लिए, भारत न सिर्फ एक बाजार है बल्कि मानव पूंजी और एयरोस्पेस कलपुर्जों एवं सेवाओं, दोनों के लिए महत्वपूर्ण मानव संसाधन केंद्र भी है। मेक इन इंडिया देश में एयरबस की रणनीति के केंद्र में है।

First Published : November 6, 2023 | 9:55 PM IST