facebookmetapixel
90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहा

Air India उड़ान में देरी पर देगी ध्यान, लीडिंग-एज सॉफ्टवेयर में कर रही निवेश

विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया लीडिंग-एज सॉफ्टवेयर में निवेश कर रही है

Last Updated- June 16, 2023 | 10:50 PM IST
Air India

एयर इंडिया (Air India) इस सप्ताह के दौरान अपने यात्रियों के गुस्से का शिकार बनी रही क्योंकि इसकी आधी से अधिक उड़ानों में खास तौर पर पुरानी क्रू रोस्टरिंग प्रणाली की वजह से देर हुई, जो पश्चिमी तट बिपारजॉय चक्रवात द्वारा उत्पन्न व्यवधान नहीं संभाल पाई और दो विमानों की उड़ानों को अचानक रोकना पड़ा।

विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया लीडिंग-एज सॉफ्टवेयर में निवेश कर रही है ताकि चालक दस्ते को शीघ्रता से दोबारा नियुक्त किया जा सके और इसी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर यात्रियों की तुरंत दोबारा बुकिंग की जा सके। यह सॉफ्टवेयर वर्ष 2024 की शुरुआत तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा।

विल्सन ने एक संदेश के जरिये कर्मचारियों को बताया कि एयर इंडिया अपनी ग्राहक सूचना प्रणाली और प्रक्रिया को ‘लेस मैनुअल’ तथा अधिक सटीक बना रही है और व्हाट्सएप जैसे नए जरियों का उपयोग करने के लिए अपग्रेड कर रही है।

बिपारजॉय चक्रवात 11 जून को जब मुंबई के पास अरब सागर से गुजरा, तो शहर के हवाईअड्डे पर परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया। इस अखबार ने इस मामले में एयर इंडिया के तीन अधिकारियों से बात की। हालांकि अन्य विमान कंपनियां 12 जून से अपना परिचालन ठीक करने में सक्षम रहीं, लेकिन क्रू रोस्टरिंग प्रणाली में दिक्कत के कारण एयर इंडिया के लिए ऐसा करना मुश्किल हो गया है। विमान कंपनी के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 11 से 15 जून के बीच एयर इंडिया का दैनिक ऑन-टाइम प्रदर्शन (ओटपी) क्रमशः 32.3 प्रतिशत, 24.5 प्रतिशत, 41.7 प्रतिशत, 36 प्रतिशत और 65.4 प्रतिशत रहा। इस बीच इंडिगो और विस्तारा जैसी प्रमुख विमानन कंपनियों, जिनकी उड़ानों की मुंबई हवाईअड्डे पर आवाजाही एयर इंडिया की ही तरह पर्याप्त है, का ओटीपी 15 जून तक 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुका है।

टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया की कुल उड़ानों में से लगभग 37 प्रतिशत उड़ानें मुंबई हवाई अड्डे से होकर गुजरती हैं। विस्तारा की लगभग 44 प्रतिशत उड़ानें, जो टाटा समूह द्वारा ही संचालित की जाती है, मुंबई हवाई अड्डे से होकर जाती हैं। विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम के मुताबिक इंडिगो के मामले में मुंबई की यह हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत है।

पहले अधिकारी ने कहा कि चालक दल के सदस्यों को दिल्ली से मुंबई भेजा गया है, ताकि वहां परिचालन सामान्य हो सके लेकिन इससे दिल्ली में कुछ कमी हो गई।

First Published - June 16, 2023 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट