एयर इंडिया एक्सप्रेस की रेटिंग घटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:37 AM IST

 
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (एआईईएल) के अल्पावधि ऋणों की रेटिंग  ‘ए4+’ से घटाकर ‘ए4’ कर दी है। कोविड-19 महामारी की वजह से हवाई यातायात की मांग पर पड़े विपरीत दबाव की वजह से एजेंसी ने यह रेटिंग घटाई है। इक्रा के अनुसार रेटिंग में संशोधन से कंपनी पर आगामी प्रभाव का भी संकेत मिलता है।
रेटिंग में नकारात्मक नेटवर्थ और एयर इंडिया लिमिटेड तथा अन्य कंपनियों के लिए ऊंची देयताओं की वजह से एआईईएल के दबावग्रस्त ऋण प्रोफाइल पर ध्यान दिया गया है। कंपनी ने मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक अपने बैंकरों से मोरेटोरियम विकल्प का चयन किया। मोरेटोरियम से महामारी प्रभावित कर्जदारों के लिए 6 महीने के  भुगतान स्थन की सुविधा मिली है। एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस की स्थापना किफायती एयरलाइन के तौर पर वर्ष 2005 में हुई थी।

First Published : September 21, 2020 | 12:23 AM IST