रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा कंपनी ने मेट्रो कैश ऐंड कैरी के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करने के बाद अपने बिजनेस-टु-बिजनेस आउटलेट स्टोर की संख्या में तेजी से इजाफा किया है। उसने 180 से ज्यादा शहरों में अपनी मौजूदगी के साथ स्टोरों की संख्या 200 से ज्यादा कर ली है। शुक्रवार को वित्तीय परिणामों का ऐलान करने के बाद कंपनी ने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि उसने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 30 स्टोर जोड़े हैं।
साल 2022 के आखिर में रिलायंस रिटेल ने कहा था कि उसने 2,850 करोड़ रुपये की कुल नकद राशि में मेट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया का अधिग्रहण किया है। तब कैश एंड कैरी ब्रांड के 21 शहरों में 31 बड़े प्रारूप वाले केवल स्टोर ही थे।
जानकार सूत्र ने कहा, ‘मेट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया के अधिग्रहण से हम बी2बी श्रेणी में ओम्नी चैनल शुरू करने में कामयाब रहे हैं। इसके ग्राहक जो मुख्य रूप से खुदरा विक्रेता हैं, अब इसकी ऐप और इसके स्टोरों पर भी खरीदारी कर सकते हैं।