कंपनियां

आदि और नादिर गोदरेज फैमिली ने ली Godrej Industries में हिस्सेदारी

RKN एंटरप्राइजेज से 3,803 करोड़ रुपये में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी का अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 08, 2024 | 10:38 PM IST

पारिवारिक समझौते के तहत आदि और नादिर गोदरेज फैमिली समूह की मुख्य कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज की 12.65 फीसदी हिस्सेदारी (3,803 करोड़ रुपये) का अधिग्रहण ब्लॉक डील के जरिए आरकेएन एंटरप्राइजेज से किया है। शेयर बाजारों के मोटे सौदौं के आंकड़ों के मुताबिक नादिर गोदरेज ने 893 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 7.57 फीसदी हिस्सेदारी 2,277 करोड़ रुपये में खरीदी।

समूह के मुखिया आदि गोदरेज के तीन बच्चों ने हरेक ने 509 करोड़ रुपये में कंपनी की 1.69 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। आरकेएन एंटरप्राइजेज का स्वामित्व रिषद नौरोजी के पास है जो आदि गोदरेज के चचेरे भाई हैं। नौरोजी सुर्खियों से दूर रहने के लिए जाने जाते हैं।

गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 899 रुपये पर बंद हुआ। इस साल 2 मई को गोदरेज फैमिली ने आपसी सहमति से समझौते का ऐलान किया था। इसके तहत आदि-नादिर और जमशेद-स्मिता फैमिली ने एक दूसरे की कंपनी में एक दूसरे की हिस्सेदारी शून्य लेनदेन पर खरीदी।

पारिवारिक समझौते के बाद गोदरेज समूह की कंपनियों में कई लेनदेन होने की संभावना है। एक ओर जहां आदि और नादिर गोदरेज धड़े का नियंत्रण गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर है, वहीं जमशेद गोदरेज फैमिली का नियंत्रण असूचीबद्ध गोदरेज ऐंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग पर है।

First Published : July 8, 2024 | 10:36 PM IST