facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

नहीं होगा अदाणी की सीमेंट कंपनी ACC और Ambuja का विलय

सीईओ अजय कपूर सीमेंट कारोबार को और अधिक लाभदायक बनाना चाहते हैं। उनकी योजना अगले दो वर्षों में प्रत्येक टन सीमेंट बेचने पर आय (ईबीआईटीडीए) 400 से 450 रुपये तक बढ़ाने की है।

Last Updated- July 20, 2023 | 4:35 PM IST
Adani Group

भारत में अदाणी ग्रुप ACC और Ambuja इन दोनों ब्रांडों का उपयोग सीमेंट प्रोडक्ट बेचने के लिए करता रहेगा। वे दोनों कंपनियों को मिलाने या विलय करने की योजना नहीं बना रहे हैं। सीईओ अजय कपूर ने कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले लोगों (शेयरधारकों) के साथ एक मीटिंग में यह बात कही।

2022 में, स्विट्जरलैंड की होलसिम नामक कंपनी से दो सीमेंट कंपनियों, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी को खरीदकर अदाणी समूह भारत में दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया था। इस खरीद पर उन्होंने 10.5 अरब डॉलर खर्च किये थे। कुछ समाचार रिपोर्टों में कहा गया था कि इस साल की शुरुआत में, अदाणी समूह दो सीमेंट कंपनियों को एक साथ मिलाने या विलय करने के बारे में सोच रहा था।

कपूर ने कहा, दोनों सीमेंट ब्रांडों के नाम वही रहेंगे, और उनके साथ सब कुछ सामान्य रूप से जारी रहेगा। इन प्रसिद्ध ब्रांडों में कोई बड़ा बदलाव या समस्या नहीं होगी।

दोनों सीमेंट कंपनियों अंबुजा और एसीसी के शेयरों की वैल्यू जनवरी से काफी नीचे चली गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह की कंपनियों के बारे में नकारात्मक बातें कही गईं, जिनमें ये दोनों सीमेंट कंपनियां भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अंबुजा के शेयर 15.7% और एसीसी के शेयर 23% गिर गए। इसलिए, इस रिपोर्ट के कारण कंपनियों के शेयर की कीमतें उतनी ऊंची नहीं हैं जितनी पहले थीं।

सीईओ अजय कपूर सीमेंट कारोबार को और अधिक लाभदायक बनाना चाहते हैं। उनकी योजना अगले दो वर्षों में प्रत्येक टन सीमेंट बेचने पर आय (ईबीआईटीडीए) 400 से 450 रुपये तक बढ़ाने की है।

Also Read: NCLT ने Future Retail की दिवाला प्रक्रिया पूरी करने की डेडलाइन 17 अगस्त तक बढ़ाई

एसीसी अपनी मैन्युफैक्चरिंग और वितरण प्रक्रियाओं को ज्यादा बेहतर बनाकर सीमेंट बनाने में आने वाले खर्च को कम करने का प्रयास कर रही है। वे अगले दो से पांच सालों में 16 मिलियन टन और सीमेंट बनाने की क्षमता जोड़ना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि भारत में ज्यादा लोग सीमेंट खरीदना चाहेंगे और मांग 7-8% बढ़ जाएगी। इसलिए, वे उस मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा सीमेंट का उत्पादन करने के लिए तैयार रहना चाहते हैं।

कंपनी अमेठा, मध्यप्रदेश में एक नया सीमेंट प्लांट बना रही है। यह नया प्लांट जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। कंपनी की योजना पांच साल के भीतर अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की है।

First Published - July 20, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट