facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

नहीं होगा अदाणी की सीमेंट कंपनी ACC और Ambuja का विलय

सीईओ अजय कपूर सीमेंट कारोबार को और अधिक लाभदायक बनाना चाहते हैं। उनकी योजना अगले दो वर्षों में प्रत्येक टन सीमेंट बेचने पर आय (ईबीआईटीडीए) 400 से 450 रुपये तक बढ़ाने की है।

Last Updated- July 20, 2023 | 4:35 PM IST
Adani Group

भारत में अदाणी ग्रुप ACC और Ambuja इन दोनों ब्रांडों का उपयोग सीमेंट प्रोडक्ट बेचने के लिए करता रहेगा। वे दोनों कंपनियों को मिलाने या विलय करने की योजना नहीं बना रहे हैं। सीईओ अजय कपूर ने कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले लोगों (शेयरधारकों) के साथ एक मीटिंग में यह बात कही।

2022 में, स्विट्जरलैंड की होलसिम नामक कंपनी से दो सीमेंट कंपनियों, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी को खरीदकर अदाणी समूह भारत में दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया था। इस खरीद पर उन्होंने 10.5 अरब डॉलर खर्च किये थे। कुछ समाचार रिपोर्टों में कहा गया था कि इस साल की शुरुआत में, अदाणी समूह दो सीमेंट कंपनियों को एक साथ मिलाने या विलय करने के बारे में सोच रहा था।

कपूर ने कहा, दोनों सीमेंट ब्रांडों के नाम वही रहेंगे, और उनके साथ सब कुछ सामान्य रूप से जारी रहेगा। इन प्रसिद्ध ब्रांडों में कोई बड़ा बदलाव या समस्या नहीं होगी।

दोनों सीमेंट कंपनियों अंबुजा और एसीसी के शेयरों की वैल्यू जनवरी से काफी नीचे चली गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह की कंपनियों के बारे में नकारात्मक बातें कही गईं, जिनमें ये दोनों सीमेंट कंपनियां भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अंबुजा के शेयर 15.7% और एसीसी के शेयर 23% गिर गए। इसलिए, इस रिपोर्ट के कारण कंपनियों के शेयर की कीमतें उतनी ऊंची नहीं हैं जितनी पहले थीं।

सीईओ अजय कपूर सीमेंट कारोबार को और अधिक लाभदायक बनाना चाहते हैं। उनकी योजना अगले दो वर्षों में प्रत्येक टन सीमेंट बेचने पर आय (ईबीआईटीडीए) 400 से 450 रुपये तक बढ़ाने की है।

Also Read: NCLT ने Future Retail की दिवाला प्रक्रिया पूरी करने की डेडलाइन 17 अगस्त तक बढ़ाई

एसीसी अपनी मैन्युफैक्चरिंग और वितरण प्रक्रियाओं को ज्यादा बेहतर बनाकर सीमेंट बनाने में आने वाले खर्च को कम करने का प्रयास कर रही है। वे अगले दो से पांच सालों में 16 मिलियन टन और सीमेंट बनाने की क्षमता जोड़ना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि भारत में ज्यादा लोग सीमेंट खरीदना चाहेंगे और मांग 7-8% बढ़ जाएगी। इसलिए, वे उस मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा सीमेंट का उत्पादन करने के लिए तैयार रहना चाहते हैं।

कंपनी अमेठा, मध्यप्रदेश में एक नया सीमेंट प्लांट बना रही है। यह नया प्लांट जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। कंपनी की योजना पांच साल के भीतर अपनी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की है।

First Published - July 20, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट