facebookmetapixel
Colgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयार

Adani Power ने बांग्लादेश को शुरू की बिजली सप्लाई

Last Updated- April 09, 2023 | 10:59 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने झारखंड के गोड्डा विद्युत संयत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति शुरू की है। कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा है कि APL ने झारखंड जिले के गोड्डा में अपनी पहली 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर जनरेशन यूनिट शुरू करने की घोषणा की और बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की।

गोड्डा को इसी साल मार्च में बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए कहा गया था, लेकिन इसकी मुख्य लाभार्ती बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड (बीपीडीपी) ने आयातित कोयले की बढ़ती कीमतों से राहत मांगी है। गोड्डा विद्युत संयंत्र को ऑस्ट्रेलिया में कारमाइकल कोयला खदान से कोयला मिलेगा और इसका स्वामित्व और संचालन अदाणी माइनिंग ही करती है।

APL के मुख्य कार्याधिकारी एसबी ख्यालिया ने कहा, ‘गोड्डा विद्युत संयंत्र भारत-बांग्लादेश के दीर्घावधि संबंधों में एक रणनीतिक संपत्ति है। यह बांग्लादेश में बिजली की आपूर्ति को आसान करेगा, जिससे इसके उद्योग और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।’

नवंबर 2017 में बीपीडीबी ने गोड्डा में 2X800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट से 1,496 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड के साथ एक दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया था।
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि एपीएल जल्द ही दूसरी 800 मेगावाट इकाई शुरू करेगी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने बताया था कि इस साल फरवरी में बीपीडीपी ने संयंत्र के लिए आपूर्ति किए गए कोयले की लागत में थोड़ी राहत मांगी थी।

वैश्विक कोयले की कीमतों को प्रभावित करने वाले भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए कारमाइकल से कोयले की लागत भी बढ़ गई है। हालांकि, अदाणी पावर ने कहा कि बीपीडीबी ने कोयले की लागत पर छूट मांगी है।

First Published - April 9, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट