facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Adani Power ने बांग्लादेश को शुरू की बिजली सप्लाई

Last Updated- April 09, 2023 | 10:59 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने झारखंड के गोड्डा विद्युत संयत्र से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति शुरू की है। कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा है कि APL ने झारखंड जिले के गोड्डा में अपनी पहली 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर जनरेशन यूनिट शुरू करने की घोषणा की और बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की।

गोड्डा को इसी साल मार्च में बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए कहा गया था, लेकिन इसकी मुख्य लाभार्ती बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड (बीपीडीपी) ने आयातित कोयले की बढ़ती कीमतों से राहत मांगी है। गोड्डा विद्युत संयंत्र को ऑस्ट्रेलिया में कारमाइकल कोयला खदान से कोयला मिलेगा और इसका स्वामित्व और संचालन अदाणी माइनिंग ही करती है।

APL के मुख्य कार्याधिकारी एसबी ख्यालिया ने कहा, ‘गोड्डा विद्युत संयंत्र भारत-बांग्लादेश के दीर्घावधि संबंधों में एक रणनीतिक संपत्ति है। यह बांग्लादेश में बिजली की आपूर्ति को आसान करेगा, जिससे इसके उद्योग और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।’

नवंबर 2017 में बीपीडीबी ने गोड्डा में 2X800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट से 1,496 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए सहायक कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड के साथ एक दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया था।
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि एपीएल जल्द ही दूसरी 800 मेगावाट इकाई शुरू करेगी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने बताया था कि इस साल फरवरी में बीपीडीपी ने संयंत्र के लिए आपूर्ति किए गए कोयले की लागत में थोड़ी राहत मांगी थी।

वैश्विक कोयले की कीमतों को प्रभावित करने वाले भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए कारमाइकल से कोयले की लागत भी बढ़ गई है। हालांकि, अदाणी पावर ने कहा कि बीपीडीबी ने कोयले की लागत पर छूट मांगी है।

First Published - April 9, 2023 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट