अदाणी पावर ने ली ओडिशा पावर जेनरेशन कॉर्प में हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 9:14 AM IST

अदाणी पावर लिमिटेड ने आज ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (ओपीजीसी) की 49 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की एईएस कॉरपोरेशन से लेने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए। एईएस अमेरिका की ग्लोबल एनर्जी कंपनी है। इस कंपनी यानी ओपीजीसी में ओडिशा सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जो झारसूगुड़ा में 1,740 मेगावॉट के तापीय बिजली संयंत्र का परिचालन करती है। बिजली आपूर्ति के लिए यह संयंत्र राज्य का प्रमुख आधार है और राज्य में कम लागत में बिजली उत्पादन करने में शामिल है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
हाल में 1,320 मेगावॉट वाला संयंत्र चालू किया गया है, जिसमें कम कार्बन का उत्सर्जन होता है। इस संयंत्र का ग्रिडको के साथ 25 साल का बिजली खरीद करार है और उसे कोयला पास के कैप्टिव खदान से मिलता है। कंपनी ने यह जानकारी दी। यह अधिग्रहण अदाणी पावर का ओडिशा में प्रवेश को रेखांकित करता है और यह राज्य में उच्च गुणवत्ता वाला बुनियादी ढांचा विकसित करना व उसे परिचालित करने की उसकी प्रतिबद्धता बताता है। कंपनी ने यह जानकारी दी। अदाणी समूह ने एक बयान में कहा, अदाणी समूह ओडिशा सरकार के साथ कामयाब और आपसी लाभ वाली लंबी अवधि की साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।
फॉर्चून 500 में शामिल एईएस और अदाणी समूह भारत में अक्षय ऊर्जा की डिलिवरी और ऊर्जा भंडारण के लिए साझेदारी जारी रखेगी। इस बिक्री के बाद एईएस में कोयला आधारित बिजली उत्पादन की हिस्सेदारी घटकर 35 फीसदी रह जाएगी, जो अभी 45 फीसदी है। एईएस ने पहले कोयले से बिजली उत्पादन साल के अंत तक घटाकर 30 फीसदी से नीचे लाने के लक्ष्य का ऐलान किया था।

First Published : June 23, 2020 | 11:45 PM IST