अदाणी पोट्र्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई तिमाही में अपने कर-बाद लाभ (पीएटी) में 288 फीसदी तक की शानदार वृद्घि दर्ज की है। मार्च तिमाही में यह पीएटी पिछले साल की समान अवधि के 340 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,321 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का पीएटी 33 फीसदी तक बढ़कर 5,049 करोड़ रुपये पर रहा जो पिछले साल 3,785 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व पूर्ववर्ती वर्ष की चौथी तिमाही के 2,921 करोड़ रुपये के मुकाबले 24 फीसदी बढ़कर 3,608 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पूरे वर्ष के संदर्भ में यह पिछले साल के 11,873 करोड़ रुपये की तुलना में 6 फीसदी बढ़कर 12,550 करोड़ रुपये पर रहा।
दूसरी तरफ, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का पीएटी चौथी तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 145 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 122 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 614 करोड़ रुपये पर रहा जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 490 करोड़ रुपये था। पूरे वर्ष के आधार पर, एटीजीएल का पीएटी 8 फीसदी की वृद्घि के साथ 472 करोड़ रुपये पर रहा, जो पूर्ववर्ती वर्ष 2019-20 में 436 करोड़ रुपये था।
आरबीएल बैंक का लाभ 34 फीसदी घटा
ज्यादा प्रावधान और शुद्ध ब्याज आय में गिरावट के कारण निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 34 फीसदी घट गया। बैंक का कर पश्चात लाभ इस अवधि में 75 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 114 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का परिचालन लाभ हालांकि सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 877 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 11 फीसदी घटकर 906 करोड़ रुपये रह गई लेकिन अन्य आय 38 फीसदी की उछाल के साथ 688 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस दौरान क्रमिक आधार पर 2 आधार अंक घटकर 4.19 फीसदी रहा। शुद्ध ब्याज मार्जिन पर 50 आधार अंक का असर ब्याज वापसी के कारण पड़ा, साथ ही बैलेंस शीट में पड़ी अतिरिक्त नकदी ने भी उसे प्रभावित किया। बैंक ने इस अवधि में 766 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो सालाना आधार पर 27.45 फीसदी ज्यादा और क्रमिक आधार पर 25.6 फीसदी ज्यादा है। तीसरी तिमाही में बैंक ने प्रावधान के लिए 601 करोड़ रुपये प्रावधान के लिए अलग किए थे। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात इस अवधि में सुधरकर 72.2 फीसदी पर पहुंच गया, जो तीसरी तिमाही में 68.8 फीसदी और पिछले साल की समान अवधि में 64 फीसदी रहा था। बैंक का सकल एनपीए 4.34 फीसदी रहा, जो तीसरी तिमाही के 4.57 फीसदी के मुकाबले 23 आधार अंक कम है। शुद्ध एनपीए क्रमिक आधार पर 40 आधार अंक घटकर 2.12 फीसदी रहा।
बैंक का शेयर बीएसई पर 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 181.75 रुपये पर बंद हुआ।
एलेंबिक फार्मा का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा
मार्च, 2021 की तिमाही में एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (एपीएल) का शुद्घ लाभ 12 फीसदी बढ़कर 251 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 225 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुद्घ बिक्री 1,280 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में 1,207 करोड़ रुपये की तुलना में 6 फीसदी की वृद्घि है। पूरे वर्ष के आधार पर कंपनी का शुद्घ लाभ वित्त वर्ष 2020 के 829 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 में 42 फीसदी तक बढ़कर 1,178 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसकी शुद्घ बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 5,393 करोड़ रुपये हो गई।