कंपनियां

Adani Group Mcap: अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 7 महीने के हाई लेवल पर, समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर उछले

कंपनी के शेयर में यह तेजी दरअसल 14 अगस्त से 8 सितंबर के बीच अदानी पोर्ट्स के प्रमोटरों द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2.17 प्रतिशत बढ़ाने के बाद आई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2023 | 7:14 PM IST

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए सोमवार का दिन अच्छा रहा। ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबारी सत्र में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर 7.10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

कंपनी के शेयर में यह तेजी दरअसल 14 अगस्त से 8 सितंबर के बीच अदानी पोर्ट्स के प्रमोटरों द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2.17 प्रतिशत बढ़ाने के बाद आई है। इस कदम के साथ अदाणी ग्रुप की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 65.23 प्रतिशत हो गई है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी

आज के सेशन में ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises share ) का शेयर 3.68 फीसदी जबकि अदाणी पावर (Adani Power) का शेयर 8.90 की तेजी के साथ बंद हुआ।

आज की तेजी के बाद अदाणी ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण (Adani Group Mcap) 11.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे हाई लेवल पर है।

आखिरी बार ग्रुप का बाजार पूंजीकरण इस स्तर पर 1 फरवरी 2023 को देखा गया था यानी हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के ठीक एक हफ्ते बाद।

ग्रुप की 8 कंपनियों के शेयर अभी भी 24 जनवरी के स्तर से नीचे 

इसी के साथ अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर के शेयर 24 जनवरी को अपने संबंधित शेयर मूल्य से क्रमशः 16 प्रतिशत और 44 प्रतिशत ऊपर आ गए हैं। हालांकि, ग्रुप की 10 कंपनियों में 8 के शेयर अभी भी 24 जनवरी के स्तर से 11 से 83 तक नीचे है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन इटली, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और भारत के साथ भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा या आईएमईसी की घोषणा की।

भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे से अदाणी ग्रुप को होगा फायदा

इस गलियारे में दो अलग-अलग गलियारे शामिल होंगे। पहला पूर्वी गलियारा जो भारत को अरब की खाड़ी से जोड़ेगा और दूसरा उत्तरी गलियारा अरब की खाड़ी को यूरोप से जोड़ेगा। अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाले हाइफ़ा बंदरगाह भी इस प्रस्तावित गलियारे के रास्ते में है।

First Published : September 11, 2023 | 6:15 PM IST