अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज ने आज कहा कि अक्षय ऊर्जा (Renewable energy), डेटा केंद्र, हवाईअड्डे और सड़क जैसे नए कारोबारों का कंपनी की आय में अब 33 प्रतिशत से अधिक का योगदान है और प्रतिष्ठित नवी मुंबई हवाईअड्डे सहित सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं समय पर शुरू हो जाएंगी।
अदाणी एंटरप्राइजेज के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह का कहना है, ‘हम बाजार में उतार-चढ़ाव के इस दौर के बीच अपने कारोबार की गति को जारी रखने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें अपने आंतरिक नियंत्रण, अनुपालन और कॉर्पोरेट प्रशासन पर भरोसा है। हम एईएल की वित्तीय स्थिति, परिचालन प्रदर्शन और पाइपलाइन परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’
एईएल, ग्रीन हाइड्रोजन में अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज, डेटा सेंटर में अदाणी कॉनेक्स और अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग तथा अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट की नई पाइपलाइन परियोजनाओं में प्रगति दिखा रही है। सिंह ने कहा कि एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम) को आगे नहीं बढ़ाने के फैसले से इसकी कोई भी मौजूदा योजना या भविष्य की योजना प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘हमारा बैलेंसशीट का प्रबंधन पूरी जिम्मेदारी से करने का रिकॉर्ड है। हम जटिल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर अमल करने में निर्विवाद रूप से आगे हैं।’
उन्होंने कहा कि एईएल के पास उद्योग के विकास की बेहतर क्षमता के साथ ही मजबूत कॉरपोरेट प्रशासन, सुरक्षित परिसंपत्तियां और बेहतर नकदी प्रवाह है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘एक बार मौजूदा बाजार के स्थिर होने के बाद हम अपनी पूंजी बाजार की रणनीति की समीक्षा करेंगे, लेकिन हम कारोबार देने की अपनी निरंतर क्षमता के प्रति भी आश्वस्त हैं जिससे शेयरधारकों को बेहतर प्रतिफल मिलता है।’ अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (एएनआईएल) पोर्टफोलियो में, कंपनी के पास तीन कारोबार हैं जिनमें वेफर्स, सेल, मॉड्यूल, पवन टर्बाइन, इलेक्ट्रोलाइजर जैसे विनिर्माण माध्यमों और सहयोगी उपकरण, ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया, यूरिया, मेथनॉल आदि जैसे डाउनस्ट्रीम उत्पाद शामिल हैं।