अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) से एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (एचडीएफसी कैपिटल) की 10 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 184 करोड़ रुपये में किया है।
एचडीएफसी ने एचडीएफसी कैपिटल की 10 फीसदी चुकता शेयर पूंजी की बिक्री अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक को करने के लिए बाध्यकारी करार किया था। एडीआईए हालांकि एचडीएफसी कैपिटल की तरफ से प्रबंधित ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के प्राथमिक निवेशक भी रही है।
एचडीएफसी कैपिटल का गठन 2016 में हुआ था और वह करीब तीन अरब डॉलर के फंडिंग प्लेटफॉर्म का प्रबंधन करती है, जो अफोर्डेबल हाउसिंग के विकास पर केंद्रित है। वह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड्स 1, 2, 3 की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है।
एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारिख ने कहा, एडीआईए की तरफ से हुआ यह निवेश एचडीएफसी कैपिटल को एडीआईए के वैश्विक अनुभव का फायदा उठाने में सक्षम बनाएगा और एचडीएफसी कैपिटल को वैश्विक व स्थानीय निवेशकों के लिए अग्रणी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की ओर अग्रसर करेगा।
एचडीएफसी ने एक बयान में कहा, एचडीएफसी कैपिटल का लक्ष्य भारत में 10 लाख अफोर्डेबल हाउसिंग के विकास में वित्त पोषण मुहैया कराने का है और यह नवोन्मेषी फाइनैंसिंग, साझेदारी व तकनीक आदि के जरिए होगा। इस मकसद को हासिल करने के लिए कंपनी अग्रणी निवेशकों से अतिरिक्त फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रही है, जिसका निवेश भारत में अफोर्डेबल व मिड इनकम हाउसिंग परियोजनाओं में किया जाएगा।
सोना 915 रुपये टूटा, चांदी में 2,221 रुपये की गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये में बढ़त के बीच दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 915 रुपये टूटकर 52,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस रुख के अनुरूप चांदी भी 2,221 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 67,969 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,942.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर थी। भाषाअबु धाबी इन्वेस्टमेंट ने ली एचडीएफसी कैपिटल की 10 फीसदी हिस्सेदारी
अभिजित लेले
मुंबई
अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) से एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (एचडीएफसी कैपिटल) की 10 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 184 करोड़ रुपये में किया है।
एचडीएफसी ने एचडीएफसी कैपिटल की 10 फीसदी चुकता शेयर पूंजी की बिक्री अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक को करने के लिए बाध्यकारी करार किया था। एडीआईए हालांकि एचडीएफसी कैपिटल की तरफ से प्रबंधित ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के प्राथमिक निवेशक भी रही है।
एचडीएफसी कैपिटल का गठन 2016 में हुआ था और वह करीब तीन अरब डॉलर के फंडिंग प्लेटफॉर्म का प्रबंधन करती है, जो अफोर्डेबल हाउसिंग के विकास पर केंद्रित है। वह एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड्स 1, 2, 3 की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है।
एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारिख ने कहा, एडीआईए की तरफ से हुआ यह निवेश एचडीएफसी कैपिटल को एडीआईए के वैश्विक अनुभव का फायदा उठाने में सक्षम बनाएगा और एचडीएफसी कैपिटल को वैश्विक व स्थानीय निवेशकों के लिए अग्रणी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की ओर अग्रसर करेगा।
एचडीएफसी ने एक बयान में कहा, एचडीएफसी कैपिटल का लक्ष्य भारत में 10 लाख अफोर्डेबल हाउसिंग के विकास में वित्त पोषण मुहैया कराने का है और यह नवोन्मेषी फाइनैंसिंग, साझेदारी व तकनीक आदि के जरिए होगा। इस मकसद को हासिल करने के लिए कंपनी अग्रणी निवेशकों से अतिरिक्त फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रही है, जिसका निवेश भारत में अफोर्डेबल व मिड इनकम हाउसिंग परियोजनाओं में किया जाएगा।
सोना 915 रुपये टूटा, चांदी में 2,221 रुपये की गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये में बढ़त के बीच दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 915 रुपये टूटकर 52,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस रुख के अनुरूप चांदी भी 2,221 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 67,969 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,942.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर थी। भाषा