अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी का मोबिक्विक में निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:16 AM IST

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वेल्थ फंड अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने ई-वॉलेट कंपनी मोबिक्विक में करीब दो करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपये) में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ कंपनी का मूल्य बढ़कर 70 करोड़ डॉलर हो गया। कंपनी अपना आईपीओ पेश करने वाली है। कंपनी इस साल मार्च में विवादों में छाई हुई थी। गुरुग्राम की इस कंपनी के करीब एक करोड़ ग्राहकों के निजी डेटा हैकरों ने कथित रूप से चुरा लिए थे। कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) को दी गई सूचना के मुताबिक अबु धाबी इन्वेस्टमेंट फंड अथॉरिटी के इस निवेश के साथ कंपनी का मूल्य बढ़कर 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,193 करोड़ रुपये) हो गया। इस साल मार्च से कंपनी ने 235 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निवेश बैंकिंग के सूत्रों के मुताबिक कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की दिशा में काम कर रही है। यह आईपीओ इस साल सितंबर तक बाजार में आ सकता है। 

First Published : June 27, 2021 | 11:14 PM IST