मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुईं चार कंपनियों में से तीन की शुरुआत खराब रही और उनके शेयरों की कीमत लुढ़ककर निर्गम मूल्य से नीचे चली गई। साल 2025 में अब तक मेनबोर्ड की सूचीबद्ध 44 कंपनियों में से 21 का बंद भाव शेयर बाजार में अपने पहले ही दिन निर्गम मूल्य से नीचे रहा।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान प्राथमिक बाजार के लिए अच्छा नहीं है, जहां टाटा कैपिटल, वीवर्क इंडिया और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े आईपीओ जल्द ही खुलने वाले हैं।
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च, शेषसायी टेक्नॉलजीज और सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने सूचीबद्धता के दिन नुकसान दर्ज किया जबकि उनके आईपीओ की मांग अच्छी रही थी। आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स की शुरुआत एकमात्र अपवाद रही जिसका शेयर 7.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
जारो इंस्टीट्यूट के 890 करोड़ रुपये के आईपीओ को 23 गुना अभिदान मिला था। फिर भी इसका शेयर अपने निर्गम मूल्य से 16.3 प्रतिशत नीचे 745 रुपये पर बंद हुआ। यह इस साल का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन था। इससे पहले एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का शेयर अपने पहले ही दिन 21 प्रतिशत लुढ़क गया था।
शेषासायी टेक्नॉलजीज ने भी निवेशकों की बड़ी दिलस्पी के बावजूद निराश किया। इसके 813 करोड़ रुपये के आईपीओ को लगभग 70 गुना अभिदान मिला था। यह शेयर 412 रुपये पर बंद हुआ, जो 423 रुपये के निर्गम मूल्य से 2.7 प्रतिशत कम है। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर भी गिरावट के साथ 323 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 351 रुपये के निर्गम मूल्य से 8 प्रतिशत कम है।
आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स से कुछ राहत मिली। उसके 746 करोड़ रुपये के आईपीओ को 22 गुना अभिदान मिला था। शेयर 432 रुपये (4.3 प्रतिशत की तेजी) पर सूचीबद्ध हुआ तथा कारोबारी सत्र के आखिर में इससे अधिक 446 रुपये पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 8 प्रतिशत ज्यादा है।