कंपनियां

Nestle के शुद्ध‍ लाभ में 25 फीसदी की उछाल

Published by
शार्लीन डिसूजा
Last Updated- April 25, 2023 | 11:28 PM IST

नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शुद्ध‍ लाभ मार्च तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 736.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। किटकैट बनाने वाली कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,830.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि यह एक तिमाही में दशक की सबसे बड़ी बढ़त है।

कंपनी के लिए यह पहली तिमाही है क्योंकि वह जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।

कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने बिक्री में मजबूत बढ़ोतरी इस तिमाही में जारी रखी, जिसका आधार व्यापक रहा (कीमत, वॉल्यूम व प्रॉडक्ट मिक्स)।

उन्होंने कहा, हमारे सभी उत्पादों में दो अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की, जो लगातार चार तिमाही की सबसे अहम विशेषता है। किटकैट और मंच की अगुआई में कन्फेक्शनरी ने मजबूत बढ़त दर्ज की, जिसे उपभोक्ता अभियान, नवोन्मेष आदि से सहारा मिला।

First Published : April 25, 2023 | 11:28 PM IST