टाटा समूह की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएमएल) का 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही के दौरान 20.59 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में कंपनी को हुए 45.90 करोड़ रुपये के नुकसान से 122.92 प्रतिशत कम है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 491 करोड़ रुपये की आय हासिल की है जो पूर्व वर्ष की समान तिमाही में 390.79 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए टीटीएमएल ने 125.74 करोड़ रुपये की शुध्द हानि दर्ज की है, जो पिछले वित्त वर्ष में 310.61 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष 1,424.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,789.60 करोड़ रुपये हो गई।
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा हुआ दोगुना
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर का 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही के दौरान 50. 02 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में दर्ज मुनाफे की तुलना में दोगुना है।
जीएमआर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने पिछल साल की चौथी तिमाही में 21.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। साल 2007-08 की अंतिम तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 905.19 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की थी जो पिछले साल की समान अवधि में 619.47 करोड़ रुपये थी।
जेके सीमेंट का मुनाफा 2.6 प्रतिशत घटा
जेके सीमेंट का मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि में 61.4 करोड़ रुपये से घटकर 59.8 करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि के दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 366.6 करोड़ रुपये से 5.18 प्रतिशत बढ़कर 385.6 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष-दर-वर्ष आधार पर कंपनी का शुध्द लाभ पिछले वर्ष 178.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 48.49 प्रतिशत बढ़कर 265.20 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च 2008 में समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री पिछले वित्त वर्ष 1,233.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.24 प्रतिशत बढ़कर 1,458.30 करोड़ रुपये हो गई। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ पिछले वर्ष 115.10 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 105 करोड़ रुपये रहा।