कंपनियां

कर्ज रीफाइनेंसिंग के लिए Adani Group ने कसी कमर, बैंकों से बातचीत हुई शुरू

पिछले साल, अदाणी ने होल्सिम एजी से सीमेंट व्यवसाय खरीदा, जिसने उन्हें भारत में दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बना दिया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 13, 2023 | 7:42 PM IST

अदाणी समूह (Adani Group) पिछले साल अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को खरीदने के लिए जुटाए कर्ज की शर्तों को बदलने के लिए दुनिया भर के बैंकों से बात कर रहा है। वे $3.8 बिलियन तक का रीफाइनेंस चाहते हैं, जिसका अर्थ है कि वे ऋण चुकाने को आसान बनाना चाहते हैं।

बंदरगाह और बिजली परियोजनाओं से जुड़ी गौतम अदाणी की कंपनी ऑरिजिनल लोन को रीफाइनेंस करने के बारे में सोच रही है। वे चाहते हैं कि कर्ज लंबे समय तक चले इसलिए उन्होंने इस आइडिया के बारे में बैंकों से बात करनी शुरू कर दी है।

जनवरी में अमेरिकी शॉर्टलेसर हिंडनबर्ग द्वारा स्टॉक में हेरफेर के आरोपों के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वैश्विक बैंक अदाणी पर फिर से भरोसा जताते हैं कि नहीं। वैसे अदाणी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है।

अदाणी इस प्रक्रिया को लगभग तीन से चार महीने में पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि वर्तमान में जिन बैंकों का उन पर पैसा बकाया है, उनमें से कई भाग लेने के लिए सहमत होंगे। अभी अदाणी के प्रवक्ता की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

कुछ बड़े बैंक जैसे बार्कलेज, डॉयचे बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप ऋण परिवर्तन के बारे में अदाणी से बात कर रहे हैं। वे चर्चा कर रहे हैं कि क्या वे रीफाइनेंस डील का हिस्सा हो सकते हैं।

यदि योजना आगे बढ़ती है, तो यह दिखाएगा कि आरोपों के बावजूद बहुत सारी समस्याओं के बाद कंपनी वापस सामान्य हो रही है। उन आरोपों के कारण कंपनी के शेयरों को करीब 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। अब वे दिखाना चाहते हैं कि चीजें बेहतर हो रही हैं।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चुने गए विशेषज्ञों के एक समूह ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा था कि अदाणी के शेयरों में बड़े बदलाव से नियमों में कोई समस्या नहीं है या कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन अदाणी समूह के खिलाफ शॉर्टसेलर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पूरी होने के बाद अगस्त में भारत के सिक्योरिटीज वॉचडॉग की ओर से एक और फैसला आ रहा है।

पिछले साल, अदाणी ने होल्सिम एजी से सीमेंट व्यवसाय खरीदा, जिसने उन्हें भारत में दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बना दिया था। उस खरीद का भुगतान करने के लिए, उन्होंने मॉरीशस में स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट नामक कंपनी से कर्ज लिया था। इन कर्जों को 2023 और 2024 में वापस चुकाना

First Published : June 13, 2023 | 5:44 PM IST