रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बोआई ने रफ्तार पकड़ ली है। त्योहार समाप्त होने के बाद16 नवंबर को समाप्त में उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में गेहूं का रकबा बढ़ा है। हालांकि यह पिछले साल की समान अवधि से अभी कम है।
अनुकूल मौसम और समय से पंजाब व हरियाणा में धान और उत्तर प्रदेश में गन्ना कट जाने के कारण गेहूं की बोआई के लिए खेत खाली हो गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक गेहूं की बोआई करीब 86 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि से 5.49 प्रतिशत कम है। पिछले सप्ताह तक बोआई का रकबा 11 प्रतिशत कम था।
चने व सरसों की बोआई भी सुधरी है। सरसों की बोआई 69.3 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। सामान्यतया रबी सीजन में 73 लाख हेक्टेयर में सरसों की बोआई होती है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल देश भर में 4,61,312 सड़क हादसे दर्ज हुए, जबकि 10 साल पहले यानी 2012 में आंकड़ा 4,90,383 पर था।