भारत में बड़ी संख्या में लोग रोजाना ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में जब आप यात्रा पर निकलते हैं तो बेहतर यही होता है कि आप घर से निकलने से पहले ही यह जान लें कि आज आपकी ट्रेन रद्द या डायवर्ट तो नहीं की गई है?
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक आज रेलवे ने 248 ट्रेनों को कैंसिल किया है। वहीं 1 ट्रेन को जबकि 1 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप की मदद से देख सकते हैं।
रेलवे की ओर से लगातार इस सूची को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी बेवसाइट से हासिल करें।
ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
- सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
- आपको स्क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा। यहां क्लिक करें।
- इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्प भी होगा, अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें।
- ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इन पर क्लिक करें। इस क्रम में तारीख की तस्दीक जरूर कर लें, कि आप जिस डेट की कैंसिल ट्रेनों का पता लगा रहे हैं, वेबसाइट पर उसी तारीख लिखी है या नहीं।
- इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं है।