कमोडिटी

जल्द नीचे आएंगे टमाटर के दाम, दिल्ली-NCR के लोगों को मिलेगी राहत; उपभोक्ता मामलों की सचिव ने बताई तेजी की वजह

सरकार NCCF के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 65 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना जारी रखेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 6:52 PM IST

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र से आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है, जिससे टमाटर की बढ़ती कीमतों से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर इस समय 100 रुपये किलो के पार चला गया है।

खरे ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 65 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना जारी रखेगी।

टमाटर की कीमतों में उछाल इसलिए आया है क्योंकि मानसून की वापसी के कारण फसल को नुकसान हुआ और कीटों का संक्रमण होने से प्रमुख दक्षिणी राज्य- कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से आपूर्ति बाधित हुई है। आपूर्ति की इस कमी और त्योहारी सत्र की मांग ने कीमतों को बढ़ा दिया है।

खरे ने कहा, ‘‘हालांकि साप्ताहिक आवक प्रभावित हुई है, हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र से आपूर्ति में जल्द ही सुधार होगा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार कीमतों में उतार-चढ़ाव पर कड़ी निगरानी रख रही है। सात अक्टूबर से अब तक एनसीसीएफ ने दिल्ली और मुंबई में मोबाइल वैन और बिक्री केन्द्रों के माध्यम से सब्सिडी वाली दर पर लगभग 10,000 किलोग्राम टमाटर बेचा है।

खरे ने कहा, ‘‘जब तक हम कीमतों पर सार्थक प्रभाव नहीं देखेंगे, खुदरा हस्तक्षेप जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले साल भी इसी तरह के उपायों से कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिली थी। इस बार सरकार का बाजार हस्तक्षेप एक सप्ताह से अधिक समय तक चला, जो कीमतों में उछाल की गंभीरता और त्योहारी मौसम के दौरान उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

First Published : October 17, 2024 | 6:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)