एनसीडीईएक्स पर फिर से शुरु होगा स्टील वायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:46 AM IST

देश के प्रमुख कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) एक बार फिर से स्टील वायदा कारोबार की शुरुआत कर रहा है।  एक्सचेंज 18 जनवरी से फरवरी, मार्च और अप्रैल के अनुबंधों में कारोबार शुरू करेगा। इस्पात वायदा पर प्रति लॉट 1 रुपये ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा।  
एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विजय कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार बुनियादी संरचना क्षेत्र में खास ध्यान दे रही है जिसके कारण आने वाले वर्षों के दौरान देश में इस्पात की मांग में तेज बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि मांग और आपूर्ति में अंतर के कारण कीमतों में अस्थिरता का भय रहता है, हमारे द्वारा पेश किए जा रहे स्टील अनुबंध संस्थाओं को अस्थिर कीमतों से बचाने में मददगार होंगे।

First Published : January 14, 2021 | 11:02 PM IST