कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती की ओपेक की किसी घोषणा से पहले ही सऊदी अरब ने अपना उत्पादन 8 फीसदी घटा लिया है।
ऐसे में गुंजाइश बन रही है कि ओपेक बुधवार को होने वाली तेल मंत्रियों की बैठक में तेल उत्पादन में खासी कटौती कर सकता है। इसके चलते कच्चे तेल में 2 डॉलर प्रति बैरल से अधिक की मजबूती आई है।
ओपेक अध्यक्ष चकीब खलील ने बताया, ”उन्हें सऊदी तेल मंत्री अली अल नईमी ने सूचना दी है कि सऊदी अरब ने अपना उत्पादन घटा लिया है। इस समय यह देश रोजाना 84 लाख बैरल कच्चा तेल पैदा कर रहा है।”
उनके मुताबिक, अक्टूबर में उत्पादन में जो 15 लाख प्रति बैरल की कमी करने का फैसला लिया गया था, वास्तविक उत्पादन उससे महज 5 फीसदी ही ज्यादा रहा। खलील ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं कि तेल उत्पादन में कटौती होगी।
इस बीच ओपेक महासचिव अब्दल्ला सलेम अल-बदारी ने भी संकेत दिया है कि कच्चा तेल उत्पादन में इस हफ्ते (बुधवार तक) भारी कटौती हो सकती है।
यह पूछने पर कि ओरान (अल्जीरिया) में बुधवार को हो रही ओपेक की बैठक में क्या फैसला लिया जाएगा, अल बदारी ने कहा कि उत्पादन में बड़ी कटौती की संभावना है।
उनके मुताबिक, इस समय कच्चे तेल का उत्पादन काफी अधिक है। कच्चे तेल का भंडार फिलहाल 10 करोड़ बैरल तक पहुंच गया है। तेल बाजार पर भी इन बयानों का असर दिखा और न्यूयॉर्क मकर्टाइल एक्सचेंज में लाइट स्वीट क्रूड के जनवरी अनुबंध का भाव 2.56 डॉलर बढ़कर 48.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया।