Rupee vs Dollar: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में थोड़ी नरमी आने के बावजूद दुनिया भर में जोखिम से बचने की धारणा कमजोर पड़ने से मंगलवार को रुपये में गिरावट आई। डीलरों ने बताया कि मंगलवार को रुपया 88.80 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ।
रुपया पिछले बंद भाव 88.68 प्रति डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर बंद हुआ। चालू वित्त वर्ष में अब तक इसमें 3.75 फीसदी की गिरावट आई है और इस साल अब तक यह 3.59 फीसदी तक टूट चुका है। डीलरों ने बताया कि इस महीने रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के आसपास चल रहा है। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण इसमें कम उतार-चढ़ाव रहा। बाजार की नजर अब इस बात पर है कि केंद्रीय बैंक विनिमय दर को 89 या उससे पार कब जाने देगा।
एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘रिजर्व बैंक रुपये 88.80 प्रति डॉलर के स्तर का बचाव कर रहा है। अगर यह स्तर टूटता है तो अगला पड़ाव 89 और 89.50 प्रति डॉलर होगा।’ उल्लेखनीय है कि इस महीने रुपये में अब तक 0.1 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘रुपया आज हल्के दबाव में रहा और डॉलर के मुकाबले लगभग 12 पैसे गिरा। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कुछ कमी के बावजूद वैश्विक जोखिम धारणा बनी रही। सुरक्षित निवेश की नई मांग के चलते डॉलर में फिर से मजबूती आई। रुपये ने कुछ समय के लिए अपने रिकॉर्ड निचले स्तर को छुआ मगर केंद्रीय बैंक के संभावित हस्तक्षेप से उसे समर्थन मिला।