चावल पहुंचा हजार डॉलर प्रति टन के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:41 PM IST

दुनिया के सबसे बड़े चावल निर्यातक थाईलैण्ड से निर्यात होने वाले चावल का बेंचमार्क मूल्य बुधवार को पहली बार 1,000 डॉलर प्रति टन को छू गया।


ऐसा आयातकों द्वारा खाद्य संकट के चलते अपनी खाद्यान्न सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रयासों के कारण हुआ है। थाई चावल निर्यातक संघ के एस. अनुचोन ने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया के शत-प्रतिशत बी-ग्रेड चावल की कीमत पिछले हफ्ते के 941 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 1,020 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गयी है।


निर्यात में रुकावट और मांग में बढ़ोतरी की वजह से इस साल शिकागो में भी चावल की कीमत रेकॉर्ड स्तर को छू चुकी है। म्यांमार में आए तूफान से चावल की चौपट हुई फसल के चलते भी चावल की कीमत में वृद्धि हुई है। हांगकांग के गोल्डन रिसोर्सेज डेवलपमेंट इंटरनैशनल लिमिटेड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एंथनी लैम ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि चावल की कीमत में कोई कमी होगी।

First Published : May 15, 2008 | 12:24 AM IST