कमोडिटी

Rice export : चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गैर बासमती चावल का निर्यात 23% घटा, बासमती का बढ़ा

इस साल जुलाई में गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण गैर बासमती चावल के कुल निर्यात में कमी देखी जा रही है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- November 09, 2023 | 5:34 PM IST

Rice export : कुछ गैर बासमती चावल के निर्यात पर अंकुश का असर अब गैर बासमती चावल के कुल निर्यात पर तेजी से दिखने लगा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान गैर बासमती चावल के निर्यात में 23 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस अवधि में बासमती चावल के निर्यात में इजाफा हुआ है। देश से प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में भी इस वित्त वर्ष कमी आ रही है।

गैर बासमती चावल का निर्यात घटकर 68.82 लाख टन

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 68.82 लाख टन गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 89.54 लाख टन था। इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गैर बासमती चावल के निर्यात में 23.14 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

Also read: काबू में चीनी की मिठास फिर भी दीपावली पर महंगी हुई मिठाई

गैर बासमती चावल का निर्यात घटने की वजह सरकार द्वारा इस साल जुलाई महीने में गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना है। इस चावल की कुल गैर बासमती चावल में 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इस चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के करीब सवा दो महीने में कुल निर्यात 23 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। ऐसे में आगे इसके निर्यात में और गिरावट आ सकती है।

बासमती चावल का निर्यात बढ़ा

इस बीच, बासमती चावल के निर्यात में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वर्ष 2023-24 की अप्रैल-सितंबर में 23.08 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि में निर्यात हुए 21.56 लाख टन बासमती चावल से 7 फीसदी अधिक है।

Also read: मोजाम्बिक से अरहर के आयात में हो रही देर, दाम बढ़े

प्रमुख कमोडिटी का निर्यात भी सुस्त

चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में भी सुस्ती देखी जा रही है। वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 1,219 करोड़ डॉलर मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि के 1,359 करोड़ डॉलर की तुलना में 11.44 फीसदी कम है।

मूल्य के लिहाज अनाजों के निर्यात में करीब 24 फीसदी, फूलों के निर्यात में 13 फीसदी और पशु उत्पादों के निर्यात में करीब आधा फीसदी गिरावट आई है। हालांकि प्रसंस्कृत फल-सब्जी के निर्यात में करीब 5 फीसदी और ताजे फल व सब्जी के निर्यात में करीब 14 फीसदी इजाफा हुआ है।

First Published : November 9, 2023 | 5:34 PM IST