facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथ

बाजार ओवरसोल्ड पोजीशन की ओर, पुट कॉल रेशियो गिरकर 1.08 पर

Last Updated- December 05, 2022 | 7:04 PM IST

बाजार अब धीरे धीरे ओवरसोल्ड पोजीशन की ओर बढ़ रहा है, पुट कॉल रेशियो शुक्रवार को 1.26 से घटकर 1.08 पर आ गया।


अगर यह रेशियो एक के आसपास हो या फिर उससे नीचे हो तो इससे संकेत मिल जाते हैं कि बाजार में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है जबकि यह रेशियो 1.40 से ऊपर इस बात के संकेत देता है कि बाजार में अत्यधिक खरीदारी हो चुकी है।


निफ्टी ऑप्शंस आउट ऑफ द मनी कॉल्स पर केंद्रित है और 4800 के स्तर पर ओपन इंटरेस्ट 30 फीसदी बढ़ा है जबकि 4900  पर इसमें 19 फीसदी का इजाफा दिखा है और 5000 के स्तर पर इसमें 17 फीसदी की बढ़त रही। ये सारा ओपन इंटरेस्ट बाजार के कुल ओपन इंटरेस्ट का 50 फीसदी है जिससे साफ है कि इन स्तरों पर भारी रेसिस्टेंस देखा जा रहा है।


तेजड़ियों ने 28 और 31 मार्च को निफ्टी को 5000 से ऊपर ले जाने की कोशिश की थी लेकिन इसमें वो सफल नहीं हुए, 5000 पर कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 35.23 लाख शेयरों का था जो कुल ओपन इंटरेस्ट का 24.25 फीसदी है। कॉल ऑप्शन का ओपन इंटरेस्ट 4800 (14.1) और 4900 (11.5) से साफ है कि तेजड़ियों को 5000 के लक्ष्य के लिए पहले इसे पार करना होगा।


4500 और 4800 के स्तरों पर पुट ऑप्शंस बाजार को अहम सपोर्ट दे रहा है। 4500 के स्तर पर पुट ऑपशंस का ओपन इंटरेस्ट 34.67 लाख शेयरों का है जो कुल पुट ऑप्शंस के 158.21 लाख शेयरों के ओपन इंटरेस्ट का 21.9 फीसदी है। जबकि 4800 के स्तर पर पुट ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 20.79 लाख शेयरों का है जो 13 फीसदी है और 4600 के स्तर पर 15.8 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट है जो कुल पुट ऑप्शंस के ओपन इंटरेस्ट का 10 फीसदी है।


पुट ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट तेजड़ियों के सपोर्ट तय करता है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में निफ्टी 4600 और 4800 के बीच कारोबार करता रहा है, इससे साफ है कि बाजार को 4600 पर सपोर्ट मिल रहा है और ये 4800 के स्तर से ऊपर निकलना चाहता है।

First Published - April 4, 2008 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट