facebookmetapixel
1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्चगोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ीकंपनियां डार्क पैटर्न के नए तरीके अपना रहीं, पर उपभोक्ता मंत्रालय की कड़ी नजर: प्रह्लाद जोशीRBI के ₹2 लाख करोड़ OMO ऐलान से बॉन्ड बाजार में भूचाल, 10 साल की यील्ड 6.54% पर फिसलीYear Ender 2025: ट्रंप की सनक, ग्लोबल संकट और युगांतकारी बदलावों का सालहायर इंडिया में 49% हिस्सेदारी लेंगी भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस, स्थानीय उत्पादन और इनोवेशन को मिलेगी रफ्तार

कोलार के खानों से सोना निकालने के लिए बोलियां मंगाने की योजना

Last Updated- December 15, 2022 | 11:48 PM IST
Gold

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारत कर्नाटक के औपनिवेशिक युग की खानों के एक समूह में 5.0 करोड़ टन संसाधित अयस्क से सोना निकालने के लिए बोलियां आमंत्रित करने की योजना बना रहा है। बेंगलूरु से लगभग 65 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित कोलार क्षेत्र देश की सबसे पुरानी सोने की खानों में से एक है।

20 साल पहले बंद हुई कोलार खदानों में लगभग 2.1 अरब डॉलर का सोना जमा था और भारत अब नई तकनीक का लाभ उठाने का इच्छुक है जो अतीत में संसाधित किए गए अयस्क के बचे हुए हिस्से से भी सोना निकाल सकती है। अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि सोने के अलावा, सरकार का लक्ष्य प्रसंस्कृत अयस्क या पैलेडियम निकालना भी है।
अधिकारी ने कहा, ‘हम यह देख रहे हैं कि प्रसंस्कृत अयस्क में फंसे इन सोने के भंडार का मुद्रीकरण कैसे किया जाए।’ उन्होंने कहा कि सरकार अगले चार से छह महीनों में बोलियां आमंत्रित कर सकती है।

अधिकारी ने कहा, ‘हमारी एकमात्र बाधा यह है कि केवल विदेशी कंपनियों के पास प्रसंस्कृत अयस्क से सोना निकालने की तकनीक और अनुभव है, लेकिन विदेशी कंपनियां हमेशा स्थानीय कंपनियों के साथ गठजोड़ कर सकती हैं या एक कंसोर्टियम भी बना सकती हैं।’ हालांकि, केंद्रीय खान मंत्रालय ने इस बाबत रॉयटर्स की भेजी गई मेल का कोई जवाब नहीं दिया है।

First Published - December 15, 2022 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट