पीईसी 10,140 टन आयातित दलहन की नीलामी करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:51 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाली पीईसी लिमिटेड ने घरेलू बाजार में 10,140 टन आयातित दलहन की बिक्री के लिए निविदाएं जारी की हैं। 
कंपनी की वेबसाइट में कहा गया है कि निविदा की अंतिम तारीख 16 मार्च है और उन पर निर्णय 23 मार्च को किया जाएगा। 
पीईसी ने म्यांमार, कनाडा और आस्ट्रेलिया से आयात की गई मूंग, उड़द, तुअर, पीली मटर और डन मटर की बिक्री करने की योजना बनाई है।
वेबसाइट में कहा गया है कि विदेशों में 2008 के फसल वर्ष और इससे पूर्व में में बुवाई की गई दलहनों को बेचने की पेशकश की जाएगी। 
गौरतलब है कि भारत में दलहन का उत्पादन कम रहने की वजह से वह इसका आयात करता है।

First Published : March 13, 2009 | 3:26 PM IST